नई दिल्ली : बॉलीवुड कलाकार अपने निजी जीवन को लेकर अधिक चर्चाओं में रहते हैं. उनके जीवन से जुड़ी हर एक डिटेल जानने में फैंस को खूब आनंद मिलता है. चाहे बात किसी अभिनेता की हो या फिर किसी अभिनेत्री की उनका नाम किसी ना किसी के साथ जुड़ ही जाता है. कई बार तो ऐसे नाम एक साथ लिए जाते हैं जिसकी फैंस कल्पना भी नहीं कर पाते हैं. आज हम आपको ऐसे बॉलीवुड अफेयर्स के बारे मं बताने जा रहे हैं जिनके सामने आते ही लोगों के होश उड़ गए.
गुरुदत्त की जिंदगी लव ट्रएंगल और रहस्य में फंसी रही. गुरुदत्त को पहले गीता दत्त से फिर वहीदा रहमान से इश्क़ हुआ. वहीदा से इश्क़ होने से पहले ही गुरुदत्त, गीता दत्त से शादी कर चुके थे. हालांकि कभी भी वहीदा और गुरु ने अपने रिश्ते को स्वीकारा नहीं लेकिन दोनों ने कभी इससे इनकार भी नहीं किया था. दोनों एक दूसरे के होना चाहते थे लेकिन पहली शादी के बाद ये संभव नहीं था. शायद इसलिए दत्त ने 10 अक्टूबर 1964 में खुदकुशी कर ली थी.
वैसे तो राजकपूर शादीशुदा थे, लेकिन फिल्मी करियर में उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ लिया गया. इन्हीं में से एक थीं नरगिस जिन्होंने राजकपूर के प्यार में अपनी सोने की चूड़ियां तक बेच दी थी. दरअसल राजकपूर को अपनी एक फिल्म के लिए आर्थिक मदद चाहिए थी. लेकिन दोनों कभी भी एक-दूसरे के नहीं हो पाए और नरगिस ने सुनील दत्त से शादी कर ली.
अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर का नाम एक साथ खूब लिया जाता है. साल 2002 में दोनों ने अमिताभ के 60वें जन्मदिन पर सगाई भी की थी. हालांकि जनवरी 2003 में अचानक ये सगाई टूट गई और दोनों की राहें अलग हो गईं.
90 के दशक में एक बार फिर रेखा के करियर को पुश मिला. इसी बीच अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी आई. फिल्म में दोनों का बेहद बोल्ड सीन था. इसी सीन ने दोनों के अफेयर को हवा दी. इंडस्ट्री में खबरें चर्चा में होने लगी कि रेखा खुद से 13 साल छोटे एक्टर संग इश्क को लेकर चर्चे होने लगें।
Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…