Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 31 July 2019 Full Episode Written Update: प्रीता आज पृथ्वी संग लेंगी सात फेरे, शादी में हंगामा मचाएंगे करन लूथरा

Kundali Bhagya 31 July 2019 Full Episode Written Update: प्रीता आज पृथ्वी संग लेंगी सात फेरे, शादी में हंगामा मचाएंगे करन लूथरा

Kundali Bhagya 31 July 2019 Full Episode Written Update: कुंडली भाग्य सीरियल में आज बेहद ही खास दिन है. आज यानी 31 जुलाई के दिन प्रीता शादी करने जा रही हैं. प्रीता की शादी के मंडप में करन पहुंच जाएगा और हंगामा मचाने लगेगा. इसके अलावा प्रीता के रिएक्शन को देख आज यही लग रह है कि वह करन से शादी कर सकती हैं.

Advertisement
Kundali Bhagya 31 July 2019 Full Episode Written Update
  • July 31, 2019 3:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कुंडली भाग्य के आज के एपिसोड़ में आप देखेंगे कि प्रीता शादी करने जा रही हैं. आज पृथ्वी अपनी बरात लेकर प्रीता के घर जाएंगे. पूरे एपिसोड में एक तरफ जहां करन को एहसास होता है कि उन्हेें प्रीता से प्यार हो चुका है. इस एहसास के साथ ही करन प्रीता की शादी में पहुंच जाते हैं और शादी में हंगामा मचाने लगाते है. खास बात यह है कि करन इस शादी में पृथ्वी को मारने पीटने लगेंगे.  वही इस पूरे हंगामे मे प्रीता का रिएक्शन काफी हैरान करने वाले होगा. देखना होगा कि आज के एपिसोड़ में प्रीता की शादी करन से होती या पृथ्वी से होती है. 

अगर आज के एपिसोड़ में प्रीता पृथ्वी से शादी तोड़ देती हैं तो इस कहानी का मोड़ कहीं ओर जाकर रुक सकता है क्योंकि एक तरफ जहां प्रीता को उनकी बहन एहसास दिलाती हैं कि उन्हें करन से प्यार हो गया है. ऐसे में क्या अपनी शादी के दिन प्रीता इस एहसास को महसूस कर पाएगी? अगर आज प्रीता अपनी शादी करन के साथ कर लेती हैं तो लूथरा फैमली में एक नया ही चैप्टर आपको देखने को मिलेगा. क्योंकि ये शो फिर एक तरक प्रीता और दूसरी तरफ शर्लिन का हो जाएगा. ऐसे में इस सीरियल की स्टोरी में काफी अलग कहानी आपको देखने को मिलेगी. 

Tags

Advertisement