Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ अपनी शादी को लेकर इन दिनों सुर्ख़ियों में हैं। कहा जा रहा है कि वो इसी महीने के आखिरी में अपने बॉयफ्रेंड के साथ 23 जून को शादी करने जा रही है। इस शादी को लेकर कहा जा रहा है कि परिवार वाले खुश नहीं है। अब बताया जा रहा है कि सोनाक्षी के मामा नाराज हो गए हैं।
बता दें कि सोनाक्षी पहलाज निहलानी को मामा मानती है। पहलाज से जब एक्ट्रेस की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि आज कल के बच्चे शादी का डिसीजन खुद से लेते हैं। उन दोनों की मेरी शुभकामनाएं हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि सोनाक्षी और जहीर को शादीशुदा जिंदगी खुद जीनी है तो वे खुश रहें।
सोनाक्षी की शादी को लेकर कहा जा रहा है कि उनकी शादी मुंबई में होगी। इसमें केवल करीबी रिश्तेदार और परिवार के लोग शिरकत करेंगे। इसी बीच सोनाक्षी की करीबी दोस्त ने बताया है कि न तो वो पहले निकाह करेंगी और न ही हिंदू रीति रिवाज से फेर लेंगी। पहले वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी रजिस्टर्ड करेंगी। इसके बाद 23 जून को रिसेप्शन होगी, जिसमें परिवार के लोग और दोस्त शामिल होंगे।
लव सिन्हा ने अपनी बहन सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी पर रिएक्शन दिया है। अपने हालिया इंटरव्यू में लव ने कहा कि वह इस मामले में कोई भागीदारी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस वक्त मुंबई में नहीं हैं और इस शादी के बारे में उनका कोई लेना-देना नहीं है। लव ने कहा, “मैं इस मामले से खुद को दूर रखना चाहता हूं। इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा था कि आजकल के बच्चे अपने माँ-बाप से शादी को लेकर कुछ पूछते नहीं है सिर्फ सूचित करते हैं।
इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मुस्लिम से की शादी, अब सोनाक्षी सिन्हा करेंगी निकाह, पापा-भाई नाराज!
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…