नई दिल्ली. मानुषी छिल्लर को मिस वर्ल्ड बनने के बाद से लगातार शुभकामनाएं मिलने का सिलसिला थमा नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड सितारों ने मानुषी को मिस वर्ल्ड बनने की बधाई दी. मानुषी छिल्लर वैसे तो हरियाणा से हैं. लेकिन मिस वर्ल्ड बनने के बाद मानुषी ने देशवासियों का दिल जीत लिया है. लेकिन कई सालों के बाद भारत ने ये खिताब जीता है इसीलिए मानुषी को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं. लेकिन मानुषी को लेकर ट्वीटर पर उत्साह और भी बढ़ गया है. जब उन्होंने पहली बार ट्वीटर पर हिंदी में जवाब दिया. दरअसल हाल में ही मानुषी छिल्लर को पूर्व जल संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री ने मिस वर्ल्ड बनने की शुभकामनाएं दी, जिसके बाद उमा भारती के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हिंदी में जवाब दिया.
दरअसल गुरुवार को केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मानुषी को शुभकामनाएं देने के लिए ट्वीट किया. उमा भारती ने लिखा कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के लिए मानुषी छिल्लर का अभिनंदन. दुनिया की हर औरत सुंदर होती है, उसमें भारत की औरत सबसे ज्यादा सुंदर है, उसमें सबसे सुंदर इस साल मानुशी- तुम निकली. बधाई एवं शुभकामनाएं. इस ट्वीट के जरिए उमा भारती ने बहुत ही खूबसूरती के साथ मानुषी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. थोड़ी देर बाद ही उमा भारती के इस ट्वीट को मानुषी ने रिट्वीट किया. इस रिट्वीट पर मानुषी ने कैप्शन लिखा कि आपका बहुत बहुत धन्यवाद उमा भारती जी. अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है. बता दें मानुषी को आज बॉलीवुड और आस्कॉर विजेता ए आर रहमान ने भी शुभकामनाएं दी. ए आर रहमान ने ट्वीटर पर लिखा कि मानुषी छिल्लर जय हो मिस वर्ल्ड बनने के लिए. इसके बाद मानुषी ने इस ट्वीट को भी रिट्वीट किया.
ये भी पढ़ें-मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
ये भी पढ़ें-‘जूली 2’ से बॉलीवुड में एंट्री मारने वाली इस अभिनेत्री का लीक हुआ इंटीमेट वीडियो
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव में भाजपा को बढ़त दिख रही…
झारखंड में मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स आ गए हैं. इन पोल्स…
क्रिकेट जगत में इन दिनों सबसे चर्चित विषय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) है। 5 मैचों…
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल…
करहट सीट से वोटिंग के दौरान एक दलित लड़की की हत्या की खबर सामने आई।…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…