नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के करियर के लिए साल 2024 और 2025 बेहद ख़ास है. एक्ट्रेस की बड़े पर्दे पर हाल ही में, फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हुई थी जिसमें जाह्नवी एक्टर राजकुमार राव के साथ नज़र आई थी. इसके बाद एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म ‘उलझ’ से बड़े पर्दे पर लोगों का दिल जितने आ रही हैं.
मशहूर एक्ट्रेस श्री देवी की बेटी या कह सकते है एक स्टार किड होने के कारण एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को नेपोटिज्म का सामना करना पड़ता है. इसके लिए जाह्नवी कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है लेकिन जाह्नवी एक्ट्रेस श्री देवी की बेटी होने पर हमेशा गर्व महसूस करती हुई ही नज़र आई है. बता दें, एक्ट्रेस की आगामी फिल्म ‘उलझ’ का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म में जाह्नवी नेपोटिज्म के मुद्दे पर घिरती हुई नज़र आ रही है. जंगली पिक्चर्स द्वारा रिलीज किए गए ट्रेलर में जाह्नवी सुहाना भाटिया नाम का किरदार निभाते हुए नज़र आ रही है, जो कि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी है. फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर उर्फ़ सुहाना को सबसे यंग डिप्टी हाई कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके बाद ट्रेलर में नेपोटिज्म का मुद्दा उठते हुए दिखाई देता है और सुहाना से कहा जाता है की वो किसी बड़े खानदान से है जिस कारण उन्हें ये पोस्ट मिली है.
इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में जाह्नवी के कई दुश्मन दिखाई देंगे। फिल्म में जाह्नवी के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म में जाह्नवी लंदन की एंबेसी में खबरी का पता लगाते हुए नज़र आएगी। इस दौरान वो खुद ही मुसीबत में उलझती हुई दिखाई देंगी। फिल्म ‘उलझ’ का डायरेक्शन सुधांशु सरिया ने किया है जो कि 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
नई दिल्ली: आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…