नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी का नाम देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के तौर पर दर्ज है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए देशभर से छात्र दिल्ली आते हैं। हालांकि इस यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट की सिर्फ 70000 सीटें हैं। वहीं इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए लाखों लोग अप्लाई करते हैं। ये दिखाता है कि डीयू को लेकर छात्रों के बीच कितना क्रेज है। डीयू एक और चीज़ के लिए खास माना जाता है। दरअसल, डीयू अपने क्रांतिकारी पहल के लिए जाना जाता है, हाल ही में ऐसा क्रांतिकारी कदम यूनिवर्सिटी ने उठाया है।
आपको बता दें, अगले एकेडमिक ईयर से दिल्ली विश्वविद्यालय सभी ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में अनाथ छात्रों को अतिरिक्त कोटा के तहत दो-दो सीट उपलब्ध कराएगा। इस बात की जानकारी अधिकारियों ने दी और बताया कि इस कैटेगरी के छात्रों को फीस चार्ज नहीं करनी पड़ेगी। इसे लेकर यूनिवर्सिटी की कार्यकारी परिषद की बैठक शुक्रवार को हुई थी, जिस दौरान इस प्रस्ताव को पारित किया गया था।
एक अधिकारी ने कहा, कार्यकारी परिषद ने अगले अकादमिक वर्ष से यूनिवर्सिटी में उपलब्ध कराए जाने वाले प्रत्येक यूजी और पीजी प्रोग्राम में अनाथ बच्चों को एडमिशन देने के संबंध में आज प्रस्ताव पारित किया है।
एजेंडे की विषय वस्तु में कहा गया है कि एडमिशन पाने वाले ऐसे छात्रों को हर तरह के शुल्क के भुगतान में छूट मिलेगी, जिसमें हॉस्टल फीस, एग्जाम फीस और अन्य अनिवार्य फीस शामिल है।इन छात्रों के प्रवेश और पढ़ाई का खर्चा यूनिवर्सिटी वेलफेयर फंड या कॉलेज स्टूडेंट वेलफेयर फंड द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
आपको बता दें, इसी बीच काउंसिल सदस्यों ने एडहॉक टीचर्स का मुद्दा भी उठाया था और टीचर्स के विस्थापन को रोकने की मांग भी की थी। परिषद सदस्य सीमा दास ने कहा, हमने टीचर्स के विस्थापन का मामला उठाया जिस पर विस्तार से बात भी हुई। हमने ये मांग की थी कि एडहॉक टीचर्स को समायोजित किया जाए।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…