KGF-RRR और Kantara नहीं… इस उड़िया फिल्म ने कमाई सबसे ज़्यादा IMDB रेटिंग

नई दिल्ली : एक ओर जहां एक के बाद एक बॉलीवुड की फिल्में धड़ाम से बॉक्स ऑफिस पर गिरती जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय सिनेमा का कद बढ़ता ही जा रहा है. बात चाहे बीते दिनों हाई बजट में रिलीज़ हुईं RRR या KGF की हो या फिर कांतारा की. सभी फिल्में ने […]

Advertisement
KGF-RRR और Kantara नहीं… इस उड़िया फिल्म ने कमाई सबसे ज़्यादा IMDB रेटिंग

Riya Kumari

  • November 14, 2022 8:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एक ओर जहां एक के बाद एक बॉलीवुड की फिल्में धड़ाम से बॉक्स ऑफिस पर गिरती जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय सिनेमा का कद बढ़ता ही जा रहा है. बात चाहे बीते दिनों हाई बजट में रिलीज़ हुईं RRR या KGF की हो या फिर कांतारा की. सभी फिल्में ने अच्छा कलेक्शन भी किया और अच्छी रेटिंग्स भी कमाई. इसी कड़ी में अब उड़िया फिल्म ने नया रिकॉर्ड बनाया है. उड़िया फिल्म दमन अब IMBD पर सबसे ज़्यादा रेटिंग्स पाने वाली फिल्म बन गई है.

9.7 रेटिंग

विशाल मौर्य और देवी प्रसाद लेंका के निर्देशन में बनी उड़िया फिल्म दमन 4 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में बाबूशान का मुख्य किरदार था. रिलीज होने के बाद से फिल्म ओडिशा भर में धमाल मचा रही है. छोटे शहरों कस्बों से लेकर महानगरों तक इस फिल्म के सभी शोज हॉउसफुल जा रहे हैं. फिल्म ने अब रेटिंग के मामले में साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म को IMDB पर 10 में से 9.7 रेटिंग मिली है. दूसरी ओर बाहुबली, केजीएफ और आरआरआर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दमन से रेटिंग के मामले में पीछे हैं.

टूटा सबसे रिकॉर्ड

अब दमन IMDB पर सबसे ज़्यादा रेटिंग्स पाने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है. पहले ही सप्ताह से इस फिल्म को सफलता मिलने लगी. जहां अन्य राज्यों में भी इस फिल्म ने अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी. देश के कई मुख्य शहरों जैसे बंगलौर, दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, अहमदाबाद, हैदराबाद और कोलकाता में दमन रिलीज़ हो चुकी है. अब इस फिल्म के हिंदी डब को रिलीज़ करने की मांग भी उठ रही है. देखना ये है कि फिल्म के दायरे को अखिल भारतीय बनाने के लिए मेकर्स कोई कदम उठाएंगे या नहीं. फिलहाल के लिए इस फिल्म ने कई ब्लॉक बस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें-

EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला

EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला

Advertisement