मुंबई: उर्फी जावेद वैसे तो अपने कपड़ो से चर्चा में बनीं ही रहती हैं। लेकिन आज वो अपने कपड़ो से नहीं बल्कि अपनी पोस्ट से चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल उर्फी जावेद ने उदयपुर हत्याकांड पर अपना मत रखा हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं। पहली तस्वीर में उर्फी कहती हैं ये हम कहां जा रहे हैं अल्लाह ? अल्लाह ने उनके नाम पर हमें मारने या नफरत फैलाने को नहीं कहा है।
उर्फी ने दूसरी पोस्ट में कहा ‘ये समाज में क्या हो रहा है। लोग धर्म के नाम पर एक दूसरे से नफ़रत कर रहे हैं। एक-दूसरे को मार रहे हैं। ये क्या है ? हम शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, जीडीपी, दुष्कर्म के कठोर सजा जैसे मुद्दों पर क्यों नहीं बात कर रहे हैं। धर्म बनने का कारण ही मोरल और एथिकल सेंस ही है। लेकिन आज धर्म आप से ये सब छीन रहा है।
आगे वो कहती है -अपनी आंखे खोलिए। मुझे पता है कि इस पोस्ट के बाद मुझे बहुत नफ़रत मिलने वाली है लेकिन मैं आपके जैसे नफरती नहीं हूं। अब ये बात यही खत्म नहीं हुई। दरअसल, इस पोस्ट के बाद उन्हें हेट मैसेज के साथ धमकियां मिल रही हैं। एक यूजर के मैसेज का तो उर्फी ने इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है – ‘वो एक्शन लेते हुए मामले की शिकायत मुंबई पुलिस से करने वाली हैं।’
उर्फी का आरोप है – उनकी इस पोस्ट पर उन्हें हेट मैसेज के साथ धमकियां दी जा रही हैं। एक यूजर के मैसेज का उर्फी जावेद ने इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट किया, साथ ही उन्होंने लिखा है कि वो एक्शन लेते हुए मामले की शिकायत मुंबई पुलिस से करेंगी। इसके अलावा उर्फी मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखती हैं – ‘ये व्यक्ति धर्म के नाम पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। ये सभी चरमपंथियों के लिए एक सबक होगा। अपना समय जेल में एंजॉय करो- साजिद।’
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…