उदयपुर हत्याकांड: बॉलीवुड सेलेब्स भड़के, कहा ‘जल्द मिलनी चाहिए सजा’

मुंबई: बीते दिन उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई । इस हत्याकांड को लेकर देश में बवाल मच गया है। जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत, अनुपम खेर, विवेक रंजन अग्निहोत्री, स्वरा भास्कर और उर्फी जावेद ने अपने विचार शेयर किए हैं। […]

Advertisement
उदयपुर हत्याकांड: बॉलीवुड सेलेब्स भड़के, कहा ‘जल्द मिलनी चाहिए सजा’

Ayushi Dhyani

  • June 29, 2022 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: बीते दिन उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की सरेआम गला रेतकर हत्या कर दी गई । इस हत्याकांड को लेकर देश में बवाल मच गया है। जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना रनौत, अनुपम खेर, विवेक रंजन अग्निहोत्री, स्वरा भास्कर और उर्फी जावेद ने अपने विचार शेयर किए हैं। इस हत्याकांड पर बॉलीवुड सेलेब्स ने क्या कहा –

अनुपम खेर और विवेक रंजन अग्निहोत्री

फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले अनुपम खेर अक्सर देश में चल रही प्रतिक्रियाओं पर अपना मत रखते हैं। इस घटना का विरोध करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया- ”भयभीत…उदास…नाराज।’ वहीं ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ट्वीट करते हुए लिखते हैं, ” एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव सा नजर आ रहा है। आज के समय में जीवित रहने के लिए या तो अर्बन नक्सल बनें या गुमनाम हो जाएं या मारे जाएं।”

कंगना और स्वरा भास्कर

वहीं अपने बेबाक बयानों से पहचान रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की। स्टोरी शेयर करते हुए कंगना लिखती हैं, ” नुपुर शर्मा का समर्थन करने के लिए शख्स की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारे दुकान में घुसे और नारे लगाने लग गए।”वहीं अभिनेत्री स्वारा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” निंदनीय और निंदनीय.. अपराधियों के साथ कानूनी तौर पर तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए! जघन्य अपराध.. अन्यायपूर्ण।’

शबाना आजमी ने क्या कहा ?

दरअसल उदयपुर हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर महौला काफी गर्म है। देश में चल रहे तमाम मुद्दों पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखने वाली शबाना आजमी ने भी इस गंभीर मुद्दे पर अपनी राय रखी है। शबाना आजमी ने ट्विटर पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘मैं उदयपुर में हुई इस निर्मम हत्या की निंदा करती हूं। इस हत्याकांड के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा अवश्य मिलनी चाहिए। समाज में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।’ इस तरीके से शबाना आजमी ने टेलर कन्हैया लाल की हत्या को दोषियों के खिलाफ अपना रिएक्शन दिया है।

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement