मुंबईः मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की आज श्लोका मेहता के साथ सगाई है. पिछली रात हुई प्री-इंगेजमेंट पार्टी में बॉलीवुड स्टार्स कई क्षेत्रों के दिग्गजों का जमावड़ा लगा था. दोनों के सगाई से पहले हुया ये फंक्शन न्यूज चैनल्स की हेडलाइंस बना रहा. जिसके बाद आज होने वाली सगाई में आने वाले मेहमानों के लिए शानदार तैयारियां की गई हैं. सजावट से लेकर मेहमानों को परोसे जाने वाला खाना भी लाजवाब होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार French Uber Luxury food brand Laduree के व्यंजन लोगों को परोसा जाएगा. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई के पहले ही ये दोनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्वीटर पर छाए हैं. सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो और वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस ग्रैंड इवेंट में मेन्यू भी बेहतरीन होने वाला है. जिसमें French Uber Luxury food brand Laduree भी शामिल है.
आपको बता दें कि Laduree 1982 में पेरिस में बना जिसके लग्जरी डेजर्ट दुनिया भर में मशहूर हैं. Laduree की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ये शादी के दौरान दुनिया भर अपनी सर्विसेज देता है. जिसमें डेजर्ट्स के साथ-साथ ग्रैंड वेडिंग केक भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सगाई का मेन्यू मुंबई के केटरिंग कंपनी ने तैयार किया जो दुनिया भर में अपनी बेहतरीन व्यंजनों के मशहूर है.
बता दें कि आज होने वाले इंगेजमेंट से पहले शुक्रवार को प्री-इंगेजमेंट पार्टी हुई जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचे थे. वहीं श्लोका के आउट फिट को लेकर भी खूब चर्चा है ऐसा माना जा रहा है कि अपनी सगाई में वह किसी डिजाइनर के आउटफिट में नजर आने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्लोका फैशन इंडस्ट्री के बड़े डिजाइनर्स सब्यसाची, मनीष मल्होत्रा, अबु जानी संदीप खोसला या अनीता डोंगरे में से किसी एक का डिजाइन किए हुए आउटफिट में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- आकाश अंबानी की सगाई से पहले पार्टी में हे शुभारंभ पर नीता अंबानी का दिव्य डांस वीडियो
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र सौंपा। उन्होंने कहा…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…