नई दिल्ली, अपने गाने के जादू और संगीत के प्यार से ऑस्कर जीतने वाले संगीतकार ए. आर रहमान अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मशहूर फ़िल्ममेकर नायला अल-ख़ाजा की आगामी फ़िल्म “बाब” में काम करने वाले हैं. इस बात की पुष्टि यूएई की फिल्ममेकर ने दी है.
एक अरब न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान नायला अल ख़ाजा ने ए. आर रहमान के साथ काम करने की बात पर कहा, “मेरे लिए इस बात से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता है. मुझे लगता है कि वो (रहमान) कुछ बेहद अलग और अकल्पनीय करेंगे. मुझे उनके साथ पिक्चर, कैमरा की भाषा और अपने काम को उस स्तर तक ले जाने की ज़रूरत होगी.”
आपको बता दें, अल-ख़ाजा को संयुक्त अरब अमीरात की पहली इंडिपेंडेंट महिला फ़िल्मेमकर के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में “द नेबर”, “मलाल”, “ऐनिमल” और “द शैडो” जैसी फ़िल्मों का निर्देशन किया है. अब उनकी अगली फिल्म “बाब” मसूद अमरल्ला अल-अली के साथ मिलकर लिखी गई है.
न्यूज़ एजेंसी ने इस संबंध में एआर रहमान के हवाले से लिखा है, “ये मेरे लिए एक शुरुआत की तरह है. यह ऐसा है कि जैसे मेरी पहली फ़िल्म हो, क्योंकि उनके पास एकदम नई सोच है और वह अलग जगह से आती हैं, जहाँ मैं पहले कभी नहीं गया. रिपोर्ट में आगे लिखा है कि, “मुझे हमेशा ऐसा काम करना अच्छा लगता है, जो मैंने पहले कभी न किया हो.”
सऊदी फिल्म निर्देशिका ने बताया कि दोनों सितारों के साथ आने के पीछे सोशल मीडिया की सबसे बड़ी भूमिका है. उनके शब्दों में, “सच ये है कि हम दोनों इंस्टाग्राम की वजह से काम करने के लिए साथ आए. मैंने अपनी एक स्टोरी में एआर रहमान को मेंशन किया था और उसके दो दिन बाद ही मुझे एक फ़ोन आया और फ़िर मीटिंग फ़ाइनल की गई. इस संबंध में पहले से कोई योजना नहीं थी.” मालूम हो इस फिल्म को अगले साथ मार्च महीने से शूट किया जाएगा.
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…