मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बिना अनुमति के निजी संपत्ति में प्रवेश करने का मामला सामने आया है. बता दें, बुधवार रात दो शख्स ने उनके बंगले मन्नत में दीवार फांदकर घुसने का प्रयास किया है. बॉलीवुड के किंग खान के दुनिया भर में तमाम फैंस हैं. अक्सर फैंन अपने सुपरस्टार से मिलने […]
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बिना अनुमति के निजी संपत्ति में प्रवेश करने का मामला सामने आया है. बता दें, बुधवार रात दो शख्स ने उनके बंगले मन्नत में दीवार फांदकर घुसने का प्रयास किया है.
बॉलीवुड के किंग खान के दुनिया भर में तमाम फैंस हैं. अक्सर फैंन अपने सुपरस्टार से मिलने के लिए सारी हदों को पार करते नज़र आते है. बुधवार की रात को भी ऐसा ही मामला सामने आया है. दरअसल किंग खान के फैंस ने बुधवार की रात को हदों को पार करते हुए एक्टर के बांद्रा स्थित बंगले मन्नत में घुसने की कोशिश कर चुके है. हालांकि शाहरुख के घर में घूमते हुए दोनों शख्स को देखते ही सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया. वहीं बाद में मन्नत के हाउस मैनेजर ने गुरुवार को दोनों फैंस को शिकायत दर्ज करते हुए बांद्रा पुलिस को सौंप दिया है.
खबरों के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने कहा कि पकड़े गए दोनों आरोपी की उम्र 19 से 20 साल है. दोनों को शाहरुख खान के बंगले में घुसने पर वहां पर ड्यूटी पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने पकड़ा था. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के चलते पुलिस ने बताया कि वे गुजरात से आए हैं और शाहरुख खान से मिलना चाहते थे. बता दें, पुलिस ने दोनों के खिलाफ बिना अनुमति के निजी संपत्ति में प्रवेश करने का मामला दर्ज कर लिया है. कथित तौर पर बताया जा रहा है कि यह मामला गुरुवार सुबह को हुआ था लेकिन आधिकारिक रूप से इसे कंफर्म नहीं किया गया है.
सुरक्षा गार्ड ने शाहरुख खान की टीम को आरोपियों के बारे में अपडेट किया, जिसने फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करने का फैसला लिया और इसी के साथ बांद्रा के मुंबई पुलिस स्टेशन में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई. इस मामले पर अभी पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार