मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक के घर दो नन्हीं परियों ने जन्म लिया है. उनके फिटनेस ट्रेनर ने पोस्ट शेयर कर बताया कि रूबीना ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है. पोस्ट शेयर करने के बाद उनके फिटनेस ट्रेनर ने इसे डिलीट कर दिया. इस मामले पर जोड़े ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं […]
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस रुबिना दिलैक के घर दो नन्हीं परियों ने जन्म लिया है. उनके फिटनेस ट्रेनर ने पोस्ट शेयर कर बताया कि रूबीना ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है. पोस्ट शेयर करने के बाद उनके फिटनेस ट्रेनर ने इसे डिलीट कर दिया. इस मामले पर जोड़े ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. फिटनेस ट्रेनर ने इसे प्रकाशित किया और फिर हटा दिया.
रुबिना दिलैक के प्रशंसक इस जोड़ी के बारे में इस खुशखबरी की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस पर अभी तक रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला की ओर से कोई कमेंट सामने नहीं आया है. लोगों का मानना है कि ये कपल जल्द ही इस खबर की आधिकारिक पुष्टि करेगा. दरअसल ये एक्टर सोशल नेटवर्क पर बहुत एक्टिव रहते हैं. अभिनेत्री रुबिना दिलैक ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी की बात सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा की. अपनी प्रेग्रनेंसी के 9 महीने बाद जोड़े ने अपने प्रशंसकों को घोषणा की कि वो जुड़वा बच्चे पैदा करने वाले हैं. हालांकि इसी बीच आज जुड़वा बच्चियों के जन्म की खबर से फैंस काफी खुश हैं. दरअसल फिटनेस ट्रेनर ने पोस्टर शेयर करने के कुछ देर बाद ही इसे डिलीट कर दिया है.
बता दें कि ऐसे में रुबिना और अभिनव खुद ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर करेंगे. इसके अलावा रूबीना की बहन रोहिणी दिलैक भी जल्द ही मां बनने वाली हैं. साथ ही अपनी बहन रोहिणी दिलैक की प्रेग्नेंसी की खबर भी खुद रूबीना दिलैक ने फैंस को दी थी. ऐसे में अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही इस अपनीं जुड़वां बच्ची की बात को कंफर्म की हैं