मुंबई: दंगल, छिछोरे, भूतनाथ रिटर्न्स जैसी बड़ी हिट फिल्मों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने के बाद फिल्म मेकर नितेश तिवारी की लेटेस्ट डायरेक्शन फिल्म ‘बवाल’ आज शुक्रवार (21 जुलाई) को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. ये ट्रैजिक रोमांटिक फिल्म इस साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की ज़बरदस्त जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रही है. इसी के चलते अब इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है.
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आज शुक्रवार हो चुका है. वहीं अब फिल्म को लेकर दर्शकों ने ट्विटर पर अपना रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. वहीं लोग इस फिल्म की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. कई ने फिल्म को सुपरहिट कहा है और वरुण और जाह्नवी की एक्टिंग की काफी प्रशंसा भी की हैं. दरअसल फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इसी बीच एक शख्स ने लिखा कि वरुण हमेशा अपनी एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं.
वहीं एक और शख्स ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा कि अभी बवाल देखी और मैं वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की एक्टिंग की फैन हो चुकी हूं. फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है. ये ऐसी फिल्म है जो कि सबको एक जरूरी मैसेज भी देती है.
जहां कुछ लोगों ने फिल्म बवाल की जमकर प्रशंसा की है, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को वरुण और जाह्नवी की ये फिल्म पसंद नहीं आई. एक शख्स ने लिखा कि ये फिल्म एक अच्छी प्रेम कहानी बन सकती थी लेकिन सेकंड हाफ में निर्देशक को यूरोप घूमने का शौक चढ़ा और उसने पूरी कहानी को घुमा दिया. यहीं पर बस वरुण की अच्छी एक्टिंग खराब हो गई. साथ ही यूजर ने कहा कि जाह्नवी ने फिर से पकोड़ा मुंह में रख कर अपने डायलॉग बोले हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…