मुंबई: दंगल, छिछोरे, भूतनाथ रिटर्न्स जैसी बड़ी हिट फिल्मों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने के बाद फिल्म मेकर नितेश तिवारी की लेटेस्ट डायरेक्शन फिल्म ‘बवाल’ आज शुक्रवार (21 जुलाई) को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. ये ट्रैजिक रोमांटिक फिल्म इस साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. […]
मुंबई: दंगल, छिछोरे, भूतनाथ रिटर्न्स जैसी बड़ी हिट फिल्मों से दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने के बाद फिल्म मेकर नितेश तिवारी की लेटेस्ट डायरेक्शन फिल्म ‘बवाल’ आज शुक्रवार (21 जुलाई) को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. ये ट्रैजिक रोमांटिक फिल्म इस साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की ज़बरदस्त जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रही है. इसी के चलते अब इस फिल्म के रिलीज होने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है.
@Varun_dvn
He never misses a chance to make us proud🥹🤍🫶#Bawaal #VarunDhawan— Niyara🐰 (@vdwellwishers_) July 21, 2023
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आज शुक्रवार हो चुका है. वहीं अब फिल्म को लेकर दर्शकों ने ट्विटर पर अपना रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है. वहीं लोग इस फिल्म की काफी प्रशंसा कर रहे हैं. कई ने फिल्म को सुपरहिट कहा है और वरुण और जाह्नवी की एक्टिंग की काफी प्रशंसा भी की हैं. दरअसल फिल्म में पति-पत्नी के किरदार में नजर आ रहे वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इसी बीच एक शख्स ने लिखा कि वरुण हमेशा अपनी एक्टिंग से दिल जीत लेते हैं.
Just watched #Bawaal 🥺😭 Varun and jahnvi take a bow 🙌🏼❤️ it’s such a unique yet simple story you guys were right it is a good film, a film with an important message #VarunDhawan #JahnviKapoor @Varun_dvn
— K✨ (@romansreign_x) July 21, 2023
Movie – #Bawaal
Rate – ⭐⭐⭐(3/5)
One Word – DELIGHTFUL#Bawaal is full package of Emotion and drama with Good songs #VarunDhawan delivered one of career's best performance and #JanhviKapoor is also fab with her performance. @Varun_dvn #BawaalReview pic.twitter.com/R9LMd082fF— Annatar (@TheAnnatarr) July 21, 2023
वहीं एक और शख्स ने फिल्म की प्रशंसा करते हुए लिखा कि अभी बवाल देखी और मैं वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की एक्टिंग की फैन हो चुकी हूं. फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है. ये ऐसी फिल्म है जो कि सबको एक जरूरी मैसेज भी देती है.
समीक्षा: #Bawaal ⭐️⭐️½
ये फ़िल्म एक अच्छी लव स्टोरी बन सकती थी लेकिन 2nd हाफ में डायरेक्टर को यूरोप घूमने का शौक़ चढ़ा और उसने पूरी कहानी को घुमा दिया। बस यहीं पर #VarunDhawan के अच्छे अभिनय की माँ-बहन हो गई। #JanhviKapoor ने फिरसे पकौडा मुँह में रख कर डायलॉग बोले हैं।
— Mad_Tripathi (@12_Filmreview) July 21, 2023
जहां कुछ लोगों ने फिल्म बवाल की जमकर प्रशंसा की है, तो वहीं दूसरी तरफ कई लोगों को वरुण और जाह्नवी की ये फिल्म पसंद नहीं आई. एक शख्स ने लिखा कि ये फिल्म एक अच्छी प्रेम कहानी बन सकती थी लेकिन सेकंड हाफ में निर्देशक को यूरोप घूमने का शौक चढ़ा और उसने पूरी कहानी को घुमा दिया. यहीं पर बस वरुण की अच्छी एक्टिंग खराब हो गई. साथ ही यूजर ने कहा कि जाह्नवी ने फिर से पकोड़ा मुंह में रख कर अपने डायलॉग बोले हैं.