स्त्री का गाना आओ कभी हवेली पर रिलीज हो गया है. इस गाने में कृति सेनन का आइटम नंबर देखने को मिल रहा है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ये फिल्म 31 अगस्त को रिलीज हो रही हैं लेकिन उससे पहले इस गाने को लेकर ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्मों में इन दिनों आइटम नंबर की भरमार आ गई है. सत्यमेव जयते में जहां नोरा फतेही दिलबर दिलबर करती नजर आईं तो वहीं राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री में भी उनका आइटम नंबर देखने को मिलेगा. फिलहाल स्त्री से कृति सेनन का आइटम नंबर रिलीज हुआ है जिसमें वो आओ कभी हवेली पर अपने जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. इस गाने में बादशाह का रैप भी देखने को मिल रहा है. रिलीज के साथ इस इस गाने ने यू ट्यूब पर धमाल मचा दिया है. हर किसी को कृति का ये अंदाज काफी पसंद का आ रही है.
बता दें राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसके ट्रेलर और गानों को दर्शकों का पहले ही भरपूर प्यार मिल चुका है और सभी इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर चुड़ैल के रोल में नजर आएंगी जोकि फिल्म में स्त्री की भूमिका अदा कर रही हैं. इस फिल्म के कई मजेदार टीजर भी रिलीज हो चुके है. फिलहाल को सोशल मीडिया यूजर्स कृति सेनन के आइटम नंबर आओ कभी हेवी पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं. जिनमें से कई मजेदार ट्वीट को राजकुमार राव रीट्वीट भी कर रहे हैं.
गाने की रिलीज के साथ कृति सेनन ने अपने फैंस को #HaveliChallenge दिया है. इस गाने पर जो कोई वेस्ट वर्जन देगा उसे कृति के साथ मिलने का मौका मिलेगा. जाहिर सी बात है कृति के चाहने वालों ने उनके इस चैंलेज को स्वीर कर लिया होगा, बता दें स्त्री में नोरा फतेही का भी आइटम नंबर देखने को मिलेगा. नोरा का आइटम नंबर कमरिया पहले रिलीज हो चुका है जिसे काफी पसंद भी किया गया.
Stree ke baarein mei janna chahte ho?
Ek hi baat keh sakte hai, #AaoKabhiHaveliPe! @kritisanon @RajkummarRao @ShraddhaKapoor #DineshVijan @amarkaushik @Its_Badshah @NikhitaGandhi @SachinJigarLive #D2RFilms @krishdk @rajndk @JioCinema @TSeries pic.twitter.com/JyA9IyOu7M— Maddockfilms (@MaddockFilms) August 21, 2018
WOW! @kritisanon you just
nailed it, set the dance floor ablaze with your killer moves…🔥🔥🔥
I just loved the song.💖 #AaoKabhiHaveliPe #Stree pic.twitter.com/hlVHTiBkym— SHIV DUTTA 🌠 (@imshiva17) August 22, 2018
https://twitter.com/GautamGambhir03/status/1032143237786431488
https://twitter.com/GautamGambhir03/status/1032141283039432704