मुंबई: हाल ही में खान-पान की चीजों की सप्लाई करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म zomato ने पूरी तरह से प्योर वेज मोड से खाने की सप्लाई सर्विस शुरू करने की योजना बनाई थी। कंपनी ने यह सेवा उन ग्राहकों के लिए शुरू की, जो केवल शुध्द शाकाहारी खाना खाते हैँ। अब zomato की इस योजना पर […]
मुंबई: हाल ही में खान-पान की चीजों की सप्लाई करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म zomato ने पूरी तरह से प्योर वेज मोड से खाने की सप्लाई सर्विस शुरू करने की योजना बनाई थी। कंपनी ने यह सेवा उन ग्राहकों के लिए शुरू की, जो केवल शुध्द शाकाहारी खाना खाते हैँ। अब zomato की इस योजना पर ट्विंकल खन्ना ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
ट्विंकल खन्ना ने zomato के ‘प्योर वेज मोड’पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि zomato के द्वारा भोजन को शुद्ध और अशुद्ध में अलग करना, डिलीवरी करने वालों को हरे रंग के कपड़े पहनने का प्रस्ताव रखने से भारतीयों की एक बड़ी आबादी लाल दिखने लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ‘डबल कोट में शुध्द शाकाहारी लिखने से ऐसा एहसास होता है कि जो मांसाहारी खाना खाते है, वह सही नहीं है। वह कहती है कि zomato की यह कोशिश शाकाहारी खाने को बढ़ावा देने की कम लगती है और मांसाहारी खाने वालों को नीचा दिखाने जैसी ज्यादा लगती है।
zomato ने शुध्द शाकाहारी भोजन को डिलीवर करने वाले लोगों को हरे रंग की टी-शर्ट पहनने को कहा था। सोशल मीडिया पर जब लोगों ने zomato के इस फैसले पर नाराजगी जताई, तो zomato को अपनी यह योजना वापस लेनी पड़ी थी।
यह भी पढ़े-
‘पूजा और नमाज अपनी-अपनी जगह चलती रहे’, ज्ञानवापी मामले पर बोले CJI