Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Twinkle Khanna Trolled for her joke on Pm Modi: सोशल मीडिया पर निशाने पर आईं ट्विंकल खन्ना, केदारनाथ फोटो पर पीएम मोदी का उड़ाया था मजाक

Twinkle Khanna Trolled for her joke on Pm Modi: सोशल मीडिया पर निशाने पर आईं ट्विंकल खन्ना, केदारनाथ फोटो पर पीएम मोदी का उड़ाया था मजाक

Twinkle Khanna Trolled for her joke on Pm Mod : अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद मोदी की केदारनाथ फोटो पर मजाक करके फंसती हुई नजर आ रही हैं. दअरसल सोशल मीडिया पर उनकी जैसी फोटो शेयर की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है.

Advertisement
Twinkle-Khanna-Trolled-for-
  • May 21, 2019 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अक्षय कुमार की वाइफ ट्विकल खन्ना ने पीएम मोदी की केदारनाथ फोटो पर चुटकी ली है. लोकसभा चुनाव वोटिंग खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ की गुफा में साधना करने पहुंचे थे. इनकी साधना करते हुए इनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर देखने को मिली. इसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी फोटो पर काफी मजाक बनाया गया. इस क्रम में ट्विकंल खन्ना भी शामिल हो गई हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें वह पीएम मोदी के जैसे आंखों पर ब्लैक चश्मा लगाए साधना कर रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि पिछले दिनों उन्होंने कई आध्याात्मिक फोटो देखी जिसके बाद वह अब एक वर्कशॉप शुुरु करने जा रही हैं. इस वर्कशॉप का नाम मेडिटेशन फोटोग्राफी होगा.

इस पोस्ट के बाद ट्विकंल खन्ना को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया है. एक यूजर्स ने लिखा कि थोड़े दिन पहले आपके एक एयरपोर्ट लुक को देखा गया था क्यों ना आप उस फोटो पर कई सीरीज शुरु करें. इसके अलावा एक यूजर्स ने लिखा कि यह कोई अच्छा टेस्ट नहीं है. इसके अलावा मोदी भक्तों ने कहा कि ट्विकल खन्ना को ऐसा नहीं करना चाहिए था.

पीएम मोदी का नॉन पॉलोटिकल इंटरव्यू हाल ही में अक्षय कुमार ने लिया था इस दौरान पीएम ने कहा था कि ट्विकंल खन्ना जी में आपका ट्विटर देखता रहता हूं. इसके बाद मोदी ने कहा कि कभी -कभी तो उनको लगता है कि ट्विकंल खन्ना उन पर गुस्सा निकालती हैं. जिससे उनके पारिवारिक जीवन में बहुत शांति रहती होगी.

https://www.instagram.com/p/BwoZyIHly1c/

ट्विकल खन्ना एक एक्ट्रेस के साथ-साथ लेखिका और बिजनेसवुमेन भी हैं. अपने लेखन और फिल्मों से पहले ही वह सभी को अपना दीवाना बना चुकी हैं. ऐसे में इस तरह पीएम का मजाक उड़ाना उनको भारी पड़ गया है. देखना होगा कि ऐसे उनकी छवि पर कितना असर पड़ेगा.

Tags

Advertisement