बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद के बाद से बॉलीवुड दो टुकड़ों में बंटता नजर आ रहा है. जहां एक और सलमान खान, आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज इस मामले पर कोई भी बयान देने से पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अपने बेबाक अंदाज को सुर्खियों में छाए रहने वालीं अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने खुलकर तनुश्री दत्ता का समर्थन किया है. मीटू कैंपेन के तहत लगाए गए नाना पाटेकर के आरोप पर ट्विंकल खन्ना अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में खुलकर बोली हैं. बता दें कि हाल में दिए एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री दत्ता ने मीटू कैंपेन के तहत नाना पाटेकर पर बदसलूखी के आरोप लगाए हैं.
दरअसल ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर उस महिला पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट किया है जो तनुश्री दत्ता के साथ हुए इस घटना के वक्त ‘हॉर्न ओके प्लीज़’ के सेट पर मौजूद थीं. उस महिला पत्रकार ने इस पूरे वाकये को कई ट्वीट्स के जरिए बयां किया है. वहीं ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्वीट में उन लोगों पर निशाना साधा है जो तनुश्री दत्ता के इस बयान के बाद उन्हें कठघरें में खड़ा कर रहे हैं.
ट्विंकल खन्ना ने रीट्वीट करते हुए लिखा है कि तनुश्री दत्ता के खिलाफ कोई राय बनाने या उन्हें शर्मिंदा करने से पहले कृपया ये कतारबद्ध ट्वीट्स पढ़ लीजिए. कार्यस्थलों पर बिना डरे और बिना किसी उत्पीड़न के खुलकर काम करना सभी का जन्मसिद्ध अधिकार है. ट्विंकल खन्ना के अलावा प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, सोनम कपूर, फरहान अख्तर भी तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में बोल चुकी हैं.
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के समर्थन में बोले फरहान अख्तर- साहस की होनी चाहिए तारीफ
नाना पाटेकर विवाद पर तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में उतरी परिणीति चोपड़ा, कहा- उन पर विश्वास करे
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार-26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया।…
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी पर ED की रेड हुई। ईडी की टीम ने…
डॉ. मनमोहन सिंह शांत और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे, जिसके कारण उन्हें…
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पाकिस्तान के कराची शहर के निकले जहाज…
पूर्व प्रधानमंत्री चाहे विदेश यात्रा पर रहे हो या फिर कोई जरुरी कर्यक्रम में उनकी…