Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्विंकल खन्ना को पीछे बैठाकर अक्षय कुमार ने चलाया ऑटो, पत्नी ने लिखा- ‘परफेक्ट संडे’

ट्विंकल खन्ना को पीछे बैठाकर अक्षय कुमार ने चलाया ऑटो, पत्नी ने लिखा- ‘परफेक्ट संडे’

अक्षय कुमार जितने अच्छे एकटर हैं उतने ही अच्छे पिता और पति भी. इस बात का सबूत दिया एक्टर राइटर ट्विंकल खन्ना नें. ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वो आटोरिक्शा में बैठी नजर आ रहीं है और उनके ड्राइवर बने हैं पति अक्षय कुमार. दोनों अपने संडे को मस्ती के साथ एंजॉय कर रहे हैं.

Advertisement
  • March 25, 2018 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की सबसे क्यूट जोड़े हैं. दोनों अपनी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ के हर पल को फैंस के साथ साझा करते हैं. फिर चाहे वेकेशंस की तस्वीरे हो या फिर बच्चों या एक दूसरे के साथ डिनर की फोटो, दोनों जिस तरह से अपनी लाइफ को पूरी तरह से अलग जीते हैं जो उनके सोशल मीडिया पेजों पर पोस्ट से पता चल जाता है. एक तरफ जहां सभी संडे को सोने में वक्त गुजारते हैं वहीं ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक क्यूट फोटो साझा की जिसमें ट्विंकल ऑटोरिक्शा में बैठी नजर आ रही हैं और उनके ड्राइवर बने हैं अक्षय कुमार. जी हां, अक्षय कुमार ट्विंकल के लिए ऑटोड्राइवर बन गए हैं. दोनों साथ में मिलकर अपने संडे को मस्ती भरा और यादगार बना रहे हैं.

फोटो के साथ ट्विंकल ने कैपश्न में लिखा, “मेरा परफेक्ट संडे हालांकि यह कुछ को पागल लग सकता है! 9 बजे से पहले ही अपने क्यूट ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ एक राइड. एक तरफ अक्षय फैमिली पर्सन है और ज्यादा बात करना पंसद नहीं करते वहीं ट्विंकल खन्ना काफी बोल्ड और किसी भी मामले में उनकी सोच हमेशा से अलग रही हैं. अक्षय कुमार हाल ही में अपने परिवार के साथ सिंगापुर में छुट्टियां मना के लौटे हैं जहां से उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. अक्षय इन दिनों अपनी फिल्म केसरी की शूटिंग में बिजी हैं, वहीं इस साल 15 अगस्त के मौके पर उनकी फिल्म गोल्ड भी रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो हाउसफुल 4 का भी हिस्सा है.

https://www.instagram.com/p/BguyVxHgDYN/?taken-by=twinklerkhanna

केसरी में सरदार लुक पर बोले अक्षय कुमार- पगड़ी पहनने पर होता है गर्व

खबर पक्की हैं.. हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी कृति सेनन

Tags

Advertisement