मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन जल्द ही रिलीज होने वाली है. पैडमैन की रिलीज की रिलीज से पहले अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना जमकर पैडमैन के प्रमोशन में लगी हुई हैं. इस बीच ट्विंकल खन्ना ने अपने पहले पीरियड की कहानी लोगों के सामने बयां की है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन माहवारी’ और ‘सैनिटरी पैड्स’ के विषय पर आधारित है. अक्षय कुमार की पैडमैन 6 फरवरी को रिलीज हो रही है.
ट्विंकल खन्ना ने फिल्म पैडमैन के प्रमोशन के दौरान अपनी लाइफ की एक घटना का जिक्र किया है. ट्विंकल ने इस घटना का वर्णन हाल ही में एक इवेंट के दौरान किया. ट्विंकल ने बताया कि उन्हें याद है जब वो बोर्डिग स्कूल में थी. ट्विंकल ने कहा वहां इन सब के बारे में बताने के लिए मेरे साथ मां या मौसी नहीं थीं. ट्विंकल खन्ना ने आगे बताया कि एक दिन स्कूल कैंटीन में उन्हें लगा कि मेरे यूनीफॉर्म में दाग लग गया है, जिसके बाद वो कपड़े बदलने के लिए तुरंत भागी. ट्विंकल ने आगे यह भी कहा कि वो खुशकिस्मत थी कि वह दाग सिर्फ उन्होंने देखा.
इसके बाद ट्विंकल ने एक दूसरी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले साल अगस्त में दक्षिण भारत में एक शिक्षक ने 12 साल की एक छात्रा को कक्षा से सिर्फ इसलिए बाहर निकाल दिया था, क्योंकि माहवारी के कारण उसके कपड़े और सीट पर दाग लग गए थे. इसके बाद वह घर गई और उसने बालकनी से कूदकर जान दे दी. ट्विंकल ने आगे कहा इस सामान्य शारीरिक क्रिया को लेकर शर्मिदगी का स्तर इस स्तर का है और उन्हें उम्मीद है कि ‘पैडमैन’ के बाद लड़कियों में शर्म का स्तर कुछ हदतक कम हो जाएगा.
बता दें कि अक्षय कुमार की पैडमैन पहले 25 जनवरी को ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन संजय लीला भंसाली के अनुरोध के बाद और पद्मावती को देखते हुए उन्होंने अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा ली है. अब ‘पैडमैन’ 6 फरवरी को रिलीज हो रही है. पैडमैन में अक्षय कुमार के अलावा सोनम कपूर और राधिका आप्टे लीड रोल में हैं.
‘पैडमैन’ प्रमोशन: अक्षय कुमार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में लहराया ABVP का झंडा
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…