Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्विंकल खन्ना ने फ्लाइट में मारे सात मच्छर, ट्रोलर्स ने मजाक उड़ाते हुए कहा- अब बनाओ इस सब्जेक्ट पर फिल्म

ट्विंकल खन्ना ने फ्लाइट में मारे सात मच्छर, ट्रोलर्स ने मजाक उड़ाते हुए कहा- अब बनाओ इस सब्जेक्ट पर फिल्म

ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक एयरलाइंस की खराब हालत और उसके अंदर के मच्छरों के बारे में कहा है. ट्विंकल ने इस प्लेन में 7 मच्छर भी मारें. उनके इस ट्वीट के बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है.

Advertisement
Twinkle Khanna killed 7 mosquitoes in a flight people trolled and make fun of akshay kumar on twiiter
  • April 21, 2018 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी बात को सोशल मीडिया पर खुलकर सबके सामने रखती है. कई बार अपने बयानों को लेकर ट्विंकल ट्रोलर्स का निशाना भी बनती है. हाल ही में ट्विंकल ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट कर एक एयरलाइन कंपनी को जमकर खरी खोटी सुनाई है. ट्विंकल ने अपने ट्वीट में एक एयरलाइन कपंनी को कहा है कि अपनी सीट के नीचे आक्सिजन मास्क के साथ मच्छर मारने वाली क्रीम ओडोमॉस भी रखना शुरु करे. अभी 7 मच्छर मारे. ट्विंकल के इस ट्वीट के बाद से ट्वीटर यूजर ने उन्हें इस पर ट्रोल करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने ट्विंकल के पति और नेशनल अवॉर्ड विनर अक्षय कुमार का मजाक बनाते हुए कहा कि अब उन्हें इस सबजेक्ट पर भी फिल्म बना लेनी चाहिए.

दूसरे यूजर ने कहा कि अपना ओडोमॉस खुद लाएं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ट्विंकल के सात खून माफ, अब आप और क्या एक्सपेक्ट करती हैं एयरलाइंस से.’ जहां एक तरफ ट्विंकल के इस ट्वीट के बाद लोग उनका मजाक बना रहे है वहीं कुछ लोग उनके इस ट्वीट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर का कहना था कि ट्विंकल को अपने ट्वीट में उस एयरलाइंस को भी टैग करना चाहिए था. आपको उसका नाम बताते हुए शर्म क्यों आ रही है. एक यूजर ने एयरलाइंस की इस हरकत पर मजाक बनाते हुए कहा- आप स्मार्ट हैं जो फ्लाइट में इसकी कंप्लेंट नहीं की वरना स्टाफ आपसे नाराज हो जाता अक्षय कुमार उस फ्लाइट को खरीद लेते.

ट्विंकल खन्ना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- कॉकरोच की तरह होते हैं ये

एकता कपूर और ट्विंकल खन्ना को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने FICCI Ladies Organisation Icon अवार्ड से किया सम्मानित

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। ट्विंकल ने अपने ट्वीट में एयरलाइंस की बुरी हालत को बयां किया है। ट्विंकल ने इस दौरान ट्विटर के जरिए प्लेन में मच्छर होने की जानकारी दी।

Tags

Advertisement