ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक एयरलाइंस की खराब हालत और उसके अंदर के मच्छरों के बारे में कहा है. ट्विंकल ने इस प्लेन में 7 मच्छर भी मारें. उनके इस ट्वीट के बाद से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है.
मुंबई. ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी बात को सोशल मीडिया पर खुलकर सबके सामने रखती है. कई बार अपने बयानों को लेकर ट्विंकल ट्रोलर्स का निशाना भी बनती है. हाल ही में ट्विंकल ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट कर एक एयरलाइन कंपनी को जमकर खरी खोटी सुनाई है. ट्विंकल ने अपने ट्वीट में एक एयरलाइन कपंनी को कहा है कि अपनी सीट के नीचे आक्सिजन मास्क के साथ मच्छर मारने वाली क्रीम ओडोमॉस भी रखना शुरु करे. अभी 7 मच्छर मारे. ट्विंकल के इस ट्वीट के बाद से ट्वीटर यूजर ने उन्हें इस पर ट्रोल करना शुरु कर दिया है. एक यूजर ने ट्विंकल के पति और नेशनल अवॉर्ड विनर अक्षय कुमार का मजाक बनाते हुए कहा कि अब उन्हें इस सबजेक्ट पर भी फिल्म बना लेनी चाहिए.
दूसरे यूजर ने कहा कि अपना ओडोमॉस खुद लाएं. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ट्विंकल के सात खून माफ, अब आप और क्या एक्सपेक्ट करती हैं एयरलाइंस से.’ जहां एक तरफ ट्विंकल के इस ट्वीट के बाद लोग उनका मजाक बना रहे है वहीं कुछ लोग उनके इस ट्वीट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर का कहना था कि ट्विंकल को अपने ट्वीट में उस एयरलाइंस को भी टैग करना चाहिए था. आपको उसका नाम बताते हुए शर्म क्यों आ रही है. एक यूजर ने एयरलाइंस की इस हरकत पर मजाक बनाते हुए कहा- आप स्मार्ट हैं जो फ्लाइट में इसकी कंप्लेंट नहीं की वरना स्टाफ आपसे नाराज हो जाता अक्षय कुमार उस फ्लाइट को खरीद लेते.
Airlines taking off from Mumbai- Instead of the life vest could you please put a tube of odomos under the seat- Killed 7 mosquitoes before buckling in this morning-Odds of dying due to dengue may be higher than drowning:)
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 20, 2018
Ask ur nationalist husband to make a movie based on this…
— All—Nighter! (@m_d_h__) April 20, 2018
You did not specify the Airlines name? Why don't you shame it by naming it…
— Lokesh Kushwaha (@kushwaha_lokesh) April 20, 2018
Aap ke saat khoon maaf what more do u expect from airlines 😂😂
— Surendra B Singh (@SurendraBSingh5) April 20, 2018
ट्विंकल खन्ना ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- कॉकरोच की तरह होते हैं ये
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। ट्विंकल ने अपने ट्वीट में एयरलाइंस की बुरी हालत को बयां किया है। ट्विंकल ने इस दौरान ट्विटर के जरिए प्लेन में मच्छर होने की जानकारी दी।