Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ट्विंकल खन्ना की तीसरी किताब Pyjamas are Forgiving का फर्स्ट लुक जारी, जल्द होगी लॉन्च

ट्विंकल खन्ना की तीसरी किताब Pyjamas are Forgiving का फर्स्ट लुक जारी, जल्द होगी लॉन्च

एक्टर से लेखक बनी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी पहली नॉवेल Pyjamas are Forgiving का फर्स्ट लुक फैंस के साथ शेयर किया है. पहली दो बुक Mrs. FunnyBones और The Legend Of Lakshmi Prasad के हिट होने के बाद ट्विंकल अब नॉवेल Pyjamas are Forgiving की कहानी दर्शकों के सामने लाने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
twinkle khanna third book Pyjamas are Forgiving first look
  • July 24, 2018 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी तीसरी किताब Pyjamas are Forgiving का फर्स्ट लुक शेयर किया है. एक्ट्रेस से राइटर बनी ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तीसरी बुक का कवर पेज शेयर करते हुए कहा की वह इस बुक के लिए काफी नर्वस महसूस कर रही है. Pyjamas are Forgiving के कवर पर सफेद छवि की महिला की उल्टी फोटो हैं, कुछ चम्मच और खाने-पीने की चीजे दिखाई दे रही है.

अपनी पहली बुक ‘मिसेज. फनीबोन्स-Mrs. Funnybones’ के पॉप्युलर होने के बाद ट्विंकल ने अपनी दूसरी किताब ‘द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ निकाली. दोनों ही बुक इतनी ज्यादा हिट हुई की मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसकी 100 कॉपियां हाथों हाथ बिकी. इनमें से एक द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद पर नाटक भी बन चुका है. ‘द लेजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ के आखिर में दर्शकों को महिलाओं के महावारी से जुड़ी आदतों और साफ कपड़ा न इस्तेमाल करने पर उससे होने वाली बीमारियो के बारे में बताया गया है.

जिस पर ट्विंकल ने अपने प्रोडक्शन में पति अक्षय कुमार के साथ फिल्म पैडमैन बनाई. Mrs. Funnybones इतनी ज्यादा हिट हुई की ट्विंकल ने अपने ट्विंटर हैंडल का नाम भी इसी नाम से बनाया हुआ है. Pyjamas are Forgiving के साथ, ट्विंकल अपना पहला नॉवेल लाने जा रही है. रिपोर्टों के अनुसार कहानी एक महिला के चारों ओर घूमती है जो आयुर्वेदिक रिज़ॉर्ट में अपने पूर्व प्रेमी और उसकी युवा दूसरी पत्नी के साथ रहती है. Pyjamas are Forgiving  को जुगर्नॉट बुक्स-Juggernaut Books द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है. फैंस ट्विंकल की इस नई बुक को लेकर काफी उत्साहित हो गए है.

https://www.instagram.com/p/BlkWZaNA9Ss/?taken-by=twinklerkhanna

https://www.instagram.com/p/BVy48z8gVgA/?taken-by=twinklerkhanna

https://www.instagram.com/p/BXCUqn7gTzB/?taken-by=twinklerkhanna

सैनेटरी नैपकिन से जीएसटी हटाने पर अक्षय कुमार ने मोदी सरकार का किया धन्यवाद

अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 के सेट पर फराह खान के साथ नजर आईं कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा

Tags

Advertisement