Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Twinkle Khanna Daughter Nitara Photos: बेटी नितारा के साथ लंच डेट पर नजर आईं ट्विंकल खन्ना, देखिए तस्वीरें

Twinkle Khanna Daughter Nitara Photos: बेटी नितारा के साथ लंच डेट पर नजर आईं ट्विंकल खन्ना, देखिए तस्वीरें

Twinkle Khanna Daughter Nitara Photos: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना और उनकी बेटी नितारा हाल ही में एक लंच डेट पर नजर आई. इन दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी छा रही है. साथ ही फैंस भी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Twinkle Khanna Daughter Nitara Photos Twinkle Khanna, Nitara, Soho house, Juhu, Twinkle Khanna spotted, Bollywood celeb spotting, Bollywood News,Bollywood News, Latest Bollywood News, Bollywood Gossip, Latest Bollywood Gossip, Latest Bollywood headlines, Latest Bollywood Events, Bollywood news today, Entertainment, Movies, Bollywood, bollywood star Akshay Kumar wife Twinkle Khanna, Twinkle Khanna with daughter Nitara, lunch date
  • January 14, 2019 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क मुबंई. बॉलीवुड में अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार ट्विंकल खन्ना बेशक फिल्मों और लाइमलाइट से दूर रहती हैं. इसके बावजूद भी अक्सर वह चर्चा में नजर आ जाती हैं. ऐसे में हाल ही में ट्विंकल खन्ना का और उनकी बेटी नितारा कुमार की फोटो सोशल मीडिया पर खूब छा रही है. बताया जा रहा है कि यह फोटो ट्विंकल खन्ना और उनकी बेटी के लंच डेट की है.

हांलाकि रूख करें बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस की जो रियल लाइफ में एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मां की भी भूमिका अदा करती हैं. तो उनमें ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर खान और ट्विंकल खन्ना कुमार के साथ कई एक्ट्रेस शामिल हैं. वहीं अगर बात करें इस तस्वीर की तो ट्विंकल खन्ना और उनकी बेटा काफी क्यूट और सुंदर नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि ट्विंकल ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस और सनग्लासेज में दिख रही है. तो दूसरी ओर उनकी बेटी नितारा भी काफी प्यारी नजर आ रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bskm9btDb47/

 

वहीं फैंस भी इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह तस्वीर पिंकविला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इससे पहले भी ट्विंकल खन्ना की कई तस्वीरें उनके पति और बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार और बेटे आरव के साथ भी नजर आती रहती हैं. आपको बता दे कि ट्विंकल खन्ना हर मां की तरह अपने बच्चों के लिए काफी प्रोटेक्टेड रहती हैं साथ ही हमेशा अपने परिवार से साथ जुड़ी रहती हैं. 

https://www.instagram.com/p/BhYcfwzAeNM/

https://www.instagram.com/p/BkSPYEXARUu/

https://www.instagram.com/p/Blh0vhVgo3u/

खबरों कि माने तो एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने भी यह कबूल किया था मेरी बच्चों की अच्छी परवरिश का श्रेय मेरी बीवी को जाता है.

https://www.instagram.com/p/Bhx6kyInP_u/

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के चाहने वाले इस तरह से ऑनलाइन देख सकते हैं द कपिल शर्मा शो

Bollywood Actor Not Vote in India: अक्षय कुमार और दीपिका पादुकोण समेत बॉलीवुड के ये स्टार नहीं दे सकते भारत में वोट

Tags

Advertisement