Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Twinkle Khanna Birthday: मशहूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का 50वां जन्मदिन आज, फैमिली संग इस अंदाज में मनाया बर्थडे

Twinkle Khanna Birthday: मशहूर अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का 50वां जन्मदिन आज, फैमिली संग इस अंदाज में मनाया बर्थडे

नई दिल्लीः 90 के दशक की मशहूर कलाकार और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल को उनके फैंस और चाहने वाले जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें इस खास मौके पर अभिनेत्री अपने पति अक्षय कुमार और बच्चों के […]

Advertisement
Twinkle Khanna Birthday
  • December 29, 2023 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः 90 के दशक की मशहूर कलाकार और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना आज अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल को उनके फैंस और चाहने वाले जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें इस खास मौके पर अभिनेत्री अपने पति अक्षय कुमार और बच्चों के साथ एडवेंचर स्विमिंग स्नॉर्कलिंग करती दिखाई दीं। उन्होंने स्नॉर्कलिंग करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका वीडियो भी फैंस के साझा किया।

ट्वींकल ने साझा किया वीडियोTwinkle Khanna celebrated her birthday with depths of the sea with her family see the video

ट्वींकल ने इंस्टाग्राम पर स्नॉर्कलिंग का एक्सपीरियंस भी साझा किया। इसके कैप्शन उन्होंने लिखा, जस्ट कीप स्विमिंग, आज जब मैं अपने 50वें जन्मदिन पर आसपास की दुनिया और अपने परिवार को देखती हूं तो मेरी आंखें और दिल सरप्राइज़ हो जातें हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता जिंदगी क्या उतार-चढ़ाव लाती है, बस तैरते रहो। रोमांच और उत्सुकता कभी समाप्त नहीं होना चाहिए। साझा किए गए वीडियो में ट्वींकल पति अक्षय कुमार को पानी के अंदर किस करती दिखाई दे रही हैं। उनके साथ उनके बच्चे आरव और नितारा भी स्नॉर्कलिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में अंडरवाटर स्विमिंग के दौरान कछुए-मछलियां और समुद्र तल की खूबसूरत झलक काफी रोमांचक लग रहा है।

फैंस ने दी अपनी प्रतिक्रियाTwinkle Khanna celebrated her birthday with depths of the sea with her family see the video

ट्विंकल के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि आप 50 वर्ष की नहीं लगती, मैं यह जानकर हैरान हूं। वही, एक दूसरे फैन ने लिखा, आप सच में एक प्रेरणा हैं मैंम। ट्विंकल ने 1995 में बॉबी देओल के साथ फिल्म बरसात से अपना डेब्यू किया था, इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में दिखाई दीं। 6 वर्ष के फिल्मी करियर के बाद एक्ट्रेस ने 2001 में अक्षय कुमार संग विवाह के बंधन में बंध गई।

यह भी पढ़ें- http://US: लाल सागर में हूती विद्रोहियों के आक्रमण को अमेरिका ने किया असफल, ड्रोन-एंटी शिप मिसाइल तहस-नहस

Advertisement