मनोरंजन

टीवीएफ के ‘गुल्लक’ सीजन 4 का दिल छू लेने वाला ट्रेलर हुआ रिलीज! दर्शकों के दिल में उतर जाती है ये कहानी

नई दिल्ली: वेब सीरीज गुल्लक का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. अब गुल्लक का 4 सीजन रिलीज हो गया है. अगर आप इस सीरीज आज ही देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें क्या है इसका रिव्यू.

कुछ ऐसे शो होते जो हमारे लिए सिर्फ शो नहीं हैं, हमारे जिंदगी का हिस्सा बन गए हैं. TVF एक तरह से उसी दौर को वापस ले आया है,बात करें तो पहले पंचायत 3 और अब गुल्लक 4, रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी कितनी आगे चलेगी, मिश्रा परिवार में अब क्या-क्या नया झमेला होगा,विधायक जी क्या नया प्रंपच करेंगे, बिट्टू की मम्मी अब किस बात पर शोर मचाएगी. रिश्तों की प्यारी सी गुल्लक को TVF ने चौथी बार खोला है, राइटर और डायरेक्टर दोनों नए हैं लेकिन फील बिल्कुल वही,और दिल से बनी ये प्यारी सी कहानी दिल में उतर जाती है, वहीं इस सीरीज के सिर्फ 5 एपिसोड है, सिर्फ 5, चीजें जरा ज्यादा चाहिए होती हैं, 5 और बनाने चाहिए थे, अब तो देखकर ऐसा ही लगता है.

जानें क्या है कहानी?

ये कहानी बिलकुल जिंदगी की तरह आगे बढ़ती है. और कई अहम चीजों को बताती हुई, समझाती हुई, आपसे धीरे से प्यार से कुछ कहती हुई. बात दें कि मिश्रा जी के घर पर बहोत बड़ा संकट आ गया है लेकिन वो सरकारी अफसरों को रकम देने को तैयार नहीं. शांति मिश्रा यानि मम्मी जी घर को काफी मुश्किलों के बाद भी संभाले हुई हैं. अन्नू का बॉस उसे बहोत परेशान कर रहा है लेकिन अब वो इंजीनियर बन नहीं पाए तो MR की नौकरी तो करनी ही होगी. वहीं अमन को उपन्यासकार बनना है लेकिन मिश्रा जी का छोटा बेटा बड़ा भी तो हो रहा है और आप भी जानते है कि जवानी में सबका ध्यान सबका भटकता है.अब दोनों बेटे एक जैसे हों ये भी तो जरूरी नहीं है . इस बार कहानी अमन की जवानी पर है यानि मिश्रा परिवार का छोटा बेटा जवान हो रहा है, ऐसे में गलतियां होंगी, और अगर होंगी भी तो मम्मी पापा कैसे संभालेंगे. इस बार कहानी फिर से जिंदगी के कुछ महत्वपूर्ण सीख देकर जाएगी.

कैसी है ‘गुल्लक’ सीजन 4

सीरीज ‘गुल्लक’ सीजन 4 बिल्कुल बहती नदियां जैसी है, जो अपनी तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ती है,आप जल्द में हो सकते हैं, लेकिन ये आपकी तेज़ गति को रोक देगी और कहेगी कि भाई जरा रुको ,आगे देखकर जाओ, और मिश्रा परिवार हमारे लिए कोई नया नहीं है. 3 सीजन पहले भी आ चुके हैं और इस बार भी ये परिवार दर्शकों का दिल जीत लेता है, परिवार का बेटा जब जवान होता है तो वो क्या कुछ गलतियां कर सकता है और उसे किस तरह से हैंडल किया जा सकता है. इस कहानी को बड़े सटीक तरीके से दिखाया गया है मिडिल क्लास परिवार में बड़ा होना कैसा होता है. अगर आप मिडिल क्लास फैमिली में पले-बढ़े बड़े हुए हैं तो, आप ये सीरीज देखकर जरूर रिलेट करेंगे.

एक्टिंग

मिश्रा परिवार हमारा है तो उनकी एक्टिंग की क्या रिव्यु देना। मिश्रा जी यानि हमारे जमील खान जबरदस्त के एक्टर हैं और इस सीरीज में उन्होंने एक पिता के गुस्से में पेश किया है. आपको उनमें अपने पिता की छवी नज़र आएंगे. मिश्रा जी की पत्नी शांति मिश्रा यानि गीतांजलि कुलकर्णी की एक्टिंग इतनी परफेक्ट है कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपको उनमें अपनी माँ की छवि न दिखे, उनका काम कमाल का है. बड़े बेटे अन्नू यानि वैभव राज गुप्ता का काम अलग ही का है, नौकरी का प्रेशर, बॉस की डांट और घरवालों की तरफ से कुछ बड़ा करने का प्रेशर, वैभव ने इस रोल को ज़बरदस्त अंदाज में निभाया है। अमन मिश्रा यानि हर्ष मायर पर इस बार अधिक ज़िम्मेदारी थी, उन्हें देखकर आपको अपनी जवानी के दिन ज़रूर याद आ जाएँगे। उनका काम बेस्ट है. बिट्टू की माँ यानि सुनीता राजवार ने फिर से सबका दिल जीत लिया है।

राइटिंग और डायरेक्टर

TVF की हर सीरीज का सबसे बड़ा हीरो इनकी राइटिंग और डायरेक्शन होता है. इस बार दोनों नए हैं, लिखा विदित त्रिपाठी है और डायरेक्ट किया है श्रेयांश पांडे ने. श्रेयांश ही इस सीजन के क्रिएटर है और उन्होंने एक नंबर का काम किया है. उन्हें अच्छे से पता है कि दर्शक की दिल को किस तरह से छूना है. एक एक सीन पर उनकी पकड़ नजर आती है, कहानी को कहने का अंदाज अनोखा है, उन्होंने फिर से दिखा दिया कि अच्छी कहानियां कहने के लिए कहानी होनी चाहिए,महंगे कपड़े नहीं, बड़े सुपरस्टार नहीं,बड़ा बजट नहीं बस स्टोरी अच्छी होनी चाहिए।

Also read…..

Hotstar: ओटीटी पर लौटी हनुमान जी कथा, हर हफ्ते एपिसोड को हॉटस्टार पर किया जायेगा रिलीज

Arpit Shukla

पत्रकारिता में 2 वर्ष का अनुभव। राजनीति, खेल और साहित्य में रुचि। twitter- @JournoArpit

Recent Posts

Airtel का Zee5 के साथ हुआ पार्टनरशिप, यूजर्स ले सकेंगे ओरिजनल कंटेंट का मजा

भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…

8 hours ago

अभिषेक शर्मा को मिली पंजाब की कप्तानी, अर्शदीप सिंह टीम से हुए बाहर

अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…

8 hours ago

विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा ने चीन में मचाई धूम, बाहुबली 2 को पछाड़ा

विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…

8 hours ago

फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बांग्लादेशियों के भारतीय बनाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…

8 hours ago

सोच-समझकर बोलें यूनुस, नहीं तो.. भारत ने बांग्लादेश को दो-टूक समझाया!

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…

9 hours ago