Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Surbhi Jyoti Beautiful Photo: नागिन 3 एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के इस खूबसूरत फोटो ने लूटा फैंस का दिल

Surbhi Jyoti Beautiful Photo: नागिन 3 एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के इस खूबसूरत फोटो ने लूटा फैंस का दिल

Surbhi Jyoti Beautiful Photo: टीवी सीरियल नागिन 3 में मुख्य भूमिका निभा रही सुरभि ज्योति की खूबसूरती का हर कोई कायल है. सोशल मीडिय पर फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आते हैं. ऐसे में सुरभि ने अपना नया फोटो शेयर किया है जिसमें वे बेहद ही हसीन नजर आ रही हैं.

Advertisement
Surbhi Jyoti Beautiful Photo
  • October 14, 2018 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Surbhi Jyoti Beautiful Photo: कलर्स टीवी के सिरियल नागिन 3 की लीड एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जितनी अपनी एक्टिंग के लिए चर्चा में रहती हैं उतनी ही अपनी खूबसूरती को लेकर. दरअसल सुरभि ज्योति ने अपना एक फोटो शेयर किया है जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. सुरभि का यह फोटो जी रिश्ते अवार्ड्स के दौरान लिया गया है. फोटो में सुरभि ज्योति ने गोल्डन कलर की ड्रेस पहनकर पोज देती नजर आ रही हैं.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर सुरभि ज्योति अक्सर अपने फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कई फोटो शेयर की हैं जिसमें सुरभि बेहद हॉट और सेक्सी नजर आ रही हैं. सुरभि के फैंस भी उनके नए-नए फोटोस का बेसब्री से इंतजार करते हैं. उनके फोटो शेयर करते ही हजारों फैंस लाइक कर देते हैं. बता दें कि सुरभि के सीरियल नागिन 3 को भी लोग काफी ज्यादा पंसद कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bo6jqO4gofk/?taken-by=surbhijyoti

हालांकि सुरभि को टीवी पर पहली बार पहचान उनके सीरियल कुबुल है से मिली थी. जिसमें उन्होंने अपने चुलबुले मुस्लिम लड़की के किरदार जोया से लोगों का दिल जीत लिया था. जिसके बाद अब वे नागिन 3 में अपने किरदार से मशहूर हो गई हैं. बता दें कि नागिन के पहले और दूसरे पार्ट में मौनी रॉय ने लीड किरदार में नजर आईं थी. ऐसे में नागिन के तीसरे पार्ट में कयास लगाए जा रहे थे कि मौनी रॉय के अलावा कोई दूसरा इस किरदार को अच्छे निभा पाएगा या नहीं लेकिन सुरभि ने बेहतरीन एक्टिंग के दम पर सब कयासों को खारिज कर दिया.

Surbhi Jyoti Black And White Photo In Traditional: ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में नागिन 3 फेम सुरभि ज्योति का नजर आया ट्रेडिशनल अवतार, फैंस बोलें- माशाल्लाह

नागिन 3 के सफलता पर बोली अनीता हसनंदानी, कभी सोचा नहीं था जनता का इतना प्यार मिलेगा की

 

Tags

Advertisement