Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टीवी की फेमस जोड़ी जूही परमार और सचिन श्रॉफ 25 जून को लेंगे तलाक

टीवी की फेमस जोड़ी जूही परमार और सचिन श्रॉफ 25 जून को लेंगे तलाक

टीवी की फेवरेट जोड़ी माने जाने वाली जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने अलग होने का फैसला ले लिया है. जूही सचिन अपने रिस्काते में आई दरार के कारण काफी समय से सु्र्खियों में थे. खबरों की माने तो दोनों 25 जून को कानूनी तौर पर अलग हो जाएंगे. इस शादी से दोनों की एक बेटी भी है.

Advertisement
juhi-parmar-and-Sachin-Shroff-divorce
  • June 12, 2018 10:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार कई दिनों से सुर्खियों में हैं. जूही परमार को लेकर खबर आ रही है कि वह जल्द ही पति सचिन श्रॉफ से कानूनी तौर पर अलग हो जाएंगी. खबर है कि, जूही सचिन 25 जून को कानूनी तौर पर अलग हो जाएंगे. जूही सचिन ने साल 2009 में शादी की थी. जूही सचिन की जोड़ी आइडियस जोड़ी मानी जाती थी. लेकिन अब दोनों 8 साल के लंबे रिश्ते को खत्म करने जा रहे हैं. बते दें कि, अलग होने का फैसला दोनों ने मिल कर लिया है.

जूही परमार स्टर प्लस के फेमस शो ‘कुमकुम’ से फेमस हुए थे. जूही और सचिन को लेकर कई महीने से खबरें सामने आ रही थी. अपने रिश्ते में आई दरादर के बारे में जूही का कहाना है कि, वह काफी समय से सचिन से अलग रह रही हैं और जल्द ही दोनों डाइवोर्स ले लेंगे. अपने रिश्ते को लेकर जूही ने खुलासा किया है कि, हमारे बीच काफी समय से चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. हमने अपने रिश्ते को बचाने की हर संभव कोशिश की थी, लेकिन हमारी तमाम कोशिश के बावजूद हम अपने रिश्ते को बचा नहीं पाएं.

गौरतलब है कि, कुछ महीने पहले दोनों ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में डाइवोर्स की अर्जी दायर की थी. 8 साल की शादी से दोनों की एक बेटी है. जूही सचिन से काफी वक्त से अलग रह रही हैं और बेटी जूही के साथ रह रही थी. जूही परमार कुमकुम सीरियल के अलावा रिश्ते, कुसुम, विरासत, देवी, जैसे सीरियल में काम किया है. इसके अलाव जूही रिएलिटी शो बिग बॉस 6 में भी नजर आ चुकी हैं.

जूही परमार ने सचिन श्रॉफ से तलाक की बताई वजह, शादी के पहने दिन से नहीं निभ पा रहा था रिश्ता

शादी के 8 साल बाद पति सचिन श्राफ से तलाक लेने जा रहीं ‘कुमकुम’ एक्ट्रेस जूही परमार

https://youtu.be/-lcel1X595k

Tags

Advertisement