मुंबई, टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स ऐसे हैं, जो भले खत्म हो गए हो लेकिन उनके किरदार आज तक लोगों के जहन में छाए हुए हैं. इन सीरियल्स में काम करने वाले कलाकारों को आज तक उनके असली नाम से ज्यादा उनके किरदारों के नाम से बुलाया जाता है. इन्हीं में से एक है […]
मुंबई, टीवी की दुनिया में कई सीरियल्स ऐसे हैं, जो भले खत्म हो गए हो लेकिन उनके किरदार आज तक लोगों के जहन में छाए हुए हैं. इन सीरियल्स में काम करने वाले कलाकारों को आज तक उनके असली नाम से ज्यादा उनके किरदारों के नाम से बुलाया जाता है. इन्हीं में से एक है आप सब की चहिती पार्वती उर्फ़ साक्षी तंवर. साक्षी ने टीवी की दुनिया के सबसे यादगार सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में पार्वती का किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.
‘कहानी घर घर की’ सीरियल में साक्षी तंवर ने इतनी शानदार एक्टिंग की थी कि आज भी उन्हें पार्वती के नाम से ही बुलाया जाता है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान साक्षी ने बताया कि जब वो 8 सालों तक लगातार इस शो की शूटिंग कर रही थीं, तब उन्हें कुछ और करने का बिल्कुल भी समय ही नहीं मिला.
साक्षी ने कहा- टीवी सीरियल से बेहतर आपको कोई भी पोलिश नहीं कर सकता है. ये आपकी कला को हर रोज निखारता है. ये बहुत ही डिमांडिंग है, लेकिन मैंने जो सीखा है वो ये है कि हर चीज में तालमेल होना चाहिए, चाहे वो आपका काम ही क्यों न हो.
साक्षी तंवर ने आगे बताया कि एक समय ऐसा था जब उनका काम ही मेरे लिए सब कुछ था. जब वो कहानी घर घर की के लिए शूटिंग कर रही थी, उस वक्त 8 सालों तक उन्होंने सिर्फ वही एक काम किया था, इस दौरान न उन्होंने कोई शादी अटेंड की और न ही कोई और काम किया. उन्हें उस शो के दौरान और कुछ करने का या कहीं जाने का समय ही नहीं मिलता था.
मोहाली ब्लास्ट: आरोपी निशान सिंह गिरफ्तार, कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी जारी