मुंबई. टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य की जानी मानी हस्ती स्रिति झा, जो की इस नाटक में प्रज्ञा का किरदार निभा रहीं है, उनके लिए समय ठीक नहीं चल रहा है. मीडिया के अनुसार हाल में टीवी एक्ट्रेस स्रिति झा यानी प्रज्ञा को एक बीमारी हो गई है. ऐसा नहीं है कि स्रिति झा इस बीमारी से उभर नहीं पाई थी लेकिन डॉक्टर की आराम की सलाह के बाद भी आराम न करने पर स्रिति झा को दोबारा उसी बीमारी ने घेर लिया है. दरअसल स्रिति झा को हाल में ही ट्यूबरक्लोसिस यानि टीबी हो गया था. जिसमे की वह एक महीने पहले इस बीमारी से उभर आईं थीं. लेकिन स्रिति झा ने अपनी तबीयत का ख्याल नहीं रखा और केयर न करने की वजह से उन्हें एक बार फिर टीबी हो गया है.
सुपरहिट सीरियल कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस स्रिति ने काफी अच्छे ढंग से किरदार निभाया है, जिसके कारण वह इस वक्त लोगों की चहीता हैं. इसके अलावा इस सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ लोगों के घर और दिल दोनों में जगह बना ली है. टीबी के साथ झूझ रहीं स्रिति को डॉक्टर ने दवाइओं के साथ साथ डाइट पर ध्यान रखने को भी कहा गया है. हाल ही में स्रिति ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर अपनी कुछ बोल्ड पिक्चर शेयर करी थी, जिसे लोगों ने जी भर क्र देखा था. लेकिन जब से वह बीमार हुई है, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर तो जैसे सन्नाटा चा गया है.
सीरियल कुमकुम भाग्य में स्रिति झा प्रज्ञा का किरदार निभा रहीं है, जिसमे की अब वह उसी रोल के साथ साथ हमशक्ल मुन्नी का भी किरदार निभा रहीं है. कुमकुम भाग्य के साथ साथ ही जी टीवी पर एक और सीरियल शुरू हुआ है ‘कुंडली भाग्य’, जिसे इसी कहानी के साथ शुरू किया गया है. कुंडली भाग्य में हालांकि स्रिति का कोई किरदार नहीं है, लेकिन इस को कुमकुम भाग्य के द्वारा ही निर्मित किया गया है. सीरियल कुमकुम भाग्य इस वक्त टीवी सीरियल के जगत में ऊंचाइयों पर है, जिसने अभी तक के टीआरपी रिकार्ड्स में अपना नाम बरकार रखा हुआ है.
ये है मोहब्बते को जल्द अलविदा कहने वाली हैं दिव्यांका त्रिपाठी, शूट होगा मौत का सीन
राजेश खन्ना की फिल्महाथी मेरे साथी का बनेगा रीमेक, लीड रोल में होंगे बाहुबली राणा दुग्गाबती
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…