नई दिल्ली. टीवी एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता ने आरोप लगाया है कि फ्लाइट में सफर करते हुए उनके को-पैसेंजर ने उनके साथ छेड़खानी की. इश्कबाज फेम आम्रपाली ने कहा है कि उनके पास बैठे यात्री ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की और अभद्र व्यवहार किया.
अपनी शिकायत में आम्रपाली ने कहा कि ‘मेरे बगल की सीट पर बैठे एक को-पैसेंजर ने गलत इरादे से मेरी बांहों पर हाथ रखा. पहले मुझे लगा कि ये गैर इरादतन होगा. वह ऐसा लग रहा था जैसे पहली बार फ्लाइट में यात्रा कर रहा हो. जैसे ही फ्लाइट ने उड़ान भरी वह अपनी फोटो और वीडियो बनाने लगा. वह बार-बार मेरी ओर झुक रहा था. इसी बीच मुझे झपकी आ गई और जब नींद खुली तो देखा वो मेरी तस्वीरें ले रहा है. उसका चेहरा मेरे चेहरे के करीब था. इसके बाद मैं चुप नहीं रह सकी और मैंने उस पर चिल्लाना शुरू कर दिया.’
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने उस शख्स से कहा ये क्या कर रहे हो तुम? इसके बाद मैंने चिल्लाकर एयर हॉस्टेज का ध्यान खींचना चाहा. एक एयरहॉस्टेज आई और उसने मुझे दूसरी सीट ऑफर की. इस तरह मैंने उस शख्स से छुटकारा पाया.’ इन दिनों अपने नए शो ‘तुझसे है राब्ता’ के प्रमोशन में जुटी आम्रपाली अलग अलग शहरों में जा रही हैं. ऐसी ही एक यात्रा के लिए उन्होंने मंगलवार सुबह दिल्ली की फ्लाइट ली थी. आम्रपाली अब तक देवों के देव महादेव, बनूं मैं तेरी दुल्हन, कुबूल है, शाका लाका बूम बूम जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर इन बुरी आदतों से आजाद होना चाहतीं हैं शर्लिन चोपड़ा
संयुक्त राष्ट्र मिशन में वरिष्ठ भारतीय सलाहकार पर लगा 8 पुरुष कर्मियों से छेड़छाड़ का आरोप
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…