Janmashtami 2022: अब कहां हैं TV पर कृष्ण बनने वाले ये एक्टर्स?

नई दिल्ली : सर्वदमन डी बनर्जी से लेकर नितीश भारद्वाज तक टीवी पर कई अभिनेताओं ने भगवान श्री कृष्ण का ना सिर्फ किरदार निभाया, बल्कि जिया है. आज हम आपको टीवी के कृष्ण की कहानी बताने जा रहे हैं. बता दें, कुछ ही दिनों में पूरे देश में जन्माष्टमी मनाई जाएगी. ऐसे में ये जानना तो बनता है कि हमारे टीवी के कृष्ण आखिर हैं कहाँ.

सर्वदमन डी बनर्जी

साल 1993 में सर्वदमन डी बनर्जी ने रामानंद सागर के शो ‘कृष्णा’ में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. टीवी शो में सर्वदमन ने कृष्णा के रोल को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि जिया भी था. आज तक लोग उन्हें नंद किशोर के अवतार के लिए जानते हैं. हालांकि, एक्टर जय गंगा मैया और अर्जुन जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी नज़र आए हैं. साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में भी वह दिखाई दिए लेकिन उन्हें आज तक उनके इस किरदार के लिए जाना जाता है.बता दें, बनर्जी अब उत्तराखंड के ऋषिकेश में एनजीओ चला रहे हैं. NGO के जरिये वो रोज ना सिर्फ बच्चों का पेट भरते हैं सात ही उनकी शिक्षा की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं.

 

नितीश भारद्वाज

‘महाभारत’ के श्रीकृष्ण नितीश भारद्वाज का किरदार तो भुलाए नहीं भूलता. साल 1988 में उन्होंने कृष्णा का रोल अदा किया था. नितीश भारद्वाज ने कृष्णा के रोल को कुछ ऐसे निभाया कि आज तक उन्हें कृष्ण के रूप में जाना जाता है. ‘महाभारत’ में कृष्णा का किरदार निभाने वाले नितीश भारद्वाज अब सिर्फ एक्टर नहीं, बल्कि स्क्रीनराइटर और डायरेक्टर का काम भी करते हैं. साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ फिल्म में वह बतौर ब्रिजराज मिश्रा दिखाई दिए थे. साल 2021 में वो MX Player की सीरीज Samantar में भी नजर आये.

 

सौरभ राज जैन

साल 2013 में आई नई ‘महाभारत’ में कृष्णा का रोल निभाने वाले सौरभ राज जैन अब तक कई टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुके हैं. लेकिन उनको उनकी असली पहचान कृष्णा के किरदार से ही मिली. ‘महाभारत’ से लोकप्रिय होने के बाद उन्होंने साल 2021 में आए रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ को जॉइन किया लेकिन विनर की ट्रॉफी से वह काफी पीछे रह गए. बहरहाल वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.

 

सौरभ पांडे

सौरभ पांडे भी टीवी का जाना-माना नाम हैं. उन्हें ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में भगवान कृष्णा के किरदार से काफी नाम मिला. कृष्णा के रूप में सौरभ पांडे को लोगों का दिल जीत लिया. फिलहाल वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी के मजे ले रहे हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags

Janmashtami 2022Janmashtami kab haiJanmashtami manane ka shai murhat kya haiJanmashtami newsThese actors played Lord Krishna on small screentv actors who played krishna role
विज्ञापन