मुंबई. कास्टिंग काउच किसी भी एक इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है यह फैशन इंडस्ट्री, बॉलीवुड हो या हॉलीवुड टीवी वर्ल्ड में भी कई एक्टर्स ऐसे हैं जो यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुके हैं. इस लिस्ट में फेमस एक्टर करण टैकर का नाम भी शामिल है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वह भी ‘कास्टिंग काउच’ का शिकार हो चुके है. करण ने ये भी खुलासा किया उनके साथ यौन उत्पीड़न करने वाले वहीं शख्स थे जिन्होंने रणवीर सिंह को भी अपना शिकार बनाया था. करण ने बताया,-‘एक नामी कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे काम ऑफर करते हुए कहा था कि क्या मैं हार्ड काम करूंगा या स्मार्ट. उन्होंने बताया कि जब वह रणवीर सिंह का इंटरव्यू देख रहे थे तब उन्हें अहसास हुआ कि जिस एजेंट ने उनके सामने काम के बदले ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने की शर्त रखी थी, उसी कास्टिंग डायरेक्टर ने रणवीर सिंह को भी अप्रोच किया था.
”अजीब बात यह है कि वह अभी भी इंडस्ट्री का एक हिस्सा है, अभी भी वहीं कास्टिंग कर रहा है. आप किस तरफ जाना चाहते हैं यह उस पर निर्भर करता है. मेरा सुझाव है कि लोग सही काम करे. इस समय में आप इंडस्ट्री को बेहतर समझ पाते हैं और फिर जब लोग पूछते हैं कि यह आपके लिए कितना मुश्किल था तब आपके पास उनको बताने के लिए अच्छा एक्सपीरियंस होता है.” करण टैकर ने शो रंग बदलती ओढ़नी और एक हजारों में मेरी बहना है जैसे शो में अपने एक्टिंग से खुद को साबित कर दिखाया है. इसके अलावा वह रियलिटी शोज इंडियाज गॉट टैलेंट और द वॉइस को भी होस्ट कर चुके हैं. फिलहाल करण टैकर टीवी से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन अक्र अवॉर्ड शोज और इवेंट्स में नजर आते हैं.
अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले सारा अली खान ने साइन की सिंबा, रणवीर सिंह के साथ करेंगी रोमांस
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…