Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण टैकर भी कास्टिंग काउच के हो चुके हैं शिकार, काम के बदले कॉम्प्रोमाइज की रखी गई थी शर्त

करण टैकर भी कास्टिंग काउच के हो चुके हैं शिकार, काम के बदले कॉम्प्रोमाइज की रखी गई थी शर्त

टीवी के फेमस और हैंडसम एक्टर करण टैकर ने कास्टिंग काउच पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में वह भी यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुके हैं. उनके साथ यौन उत्पीड़न करने वाले वहीं शख्स थे जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को भी अपना शिकार बनाया था.

Advertisement
  • March 20, 2018 6:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. कास्टिंग काउच किसी भी एक इंडस्ट्री तक सीमित नहीं है यह फैशन इंडस्ट्री, बॉलीवुड हो या हॉलीवुड टीवी वर्ल्ड में भी कई एक्टर्स ऐसे हैं जो यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुके हैं. इस लिस्ट में फेमस एक्टर करण टैकर का नाम भी शामिल है. एक अखबार को दिए इंटरव्यू में करण ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में वह भी ‘कास्टिंग काउच’ का शिकार हो चुके है. करण ने ये भी खुलासा किया उनके साथ यौन उत्पीड़न करने वाले वहीं शख्स थे जिन्होंने रणवीर सिंह को भी अपना शिकार बनाया था. करण ने बताया,-‘एक नामी कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे काम ऑफर करते हुए कहा था कि क्या मैं हार्ड काम करूंगा या स्मार्ट. उन्होंने बताया कि जब वह रणवीर सिंह का इंटरव्यू देख रहे थे तब उन्हें अहसास हुआ कि जिस एजेंट ने उनके सामने काम के बदले ‘कॉम्प्रोमाइज’ करने की शर्त रखी थी, उसी कास्टिंग डायरेक्टर ने रणवीर सिंह को भी अप्रोच किया था.

”अजीब बात यह है कि वह अभी भी इंडस्ट्री का एक हिस्सा है, अभी भी वहीं कास्टिंग कर रहा है. आप किस तरफ जाना चाहते हैं यह उस पर निर्भर करता है. मेरा सुझाव है कि लोग सही काम करे. इस समय में आप इंडस्ट्री को बेहतर समझ पाते हैं और फिर जब लोग पूछते हैं कि यह आपके लिए कितना मुश्किल था तब आपके पास उनको बताने के लिए अच्छा एक्सपीरियंस होता है.” करण टैकर ने शो रंग बदलती ओढ़नी और एक हजारों में मेरी बहना है जैसे शो में अपने एक्टिंग से खुद को साबित कर दिखाया है. इसके अलावा वह रियलिटी शोज इंडियाज गॉट टैलेंट और द वॉइस को भी होस्ट कर चुके हैं. फिलहाल करण टैकर टीवी से दूरी बनाए हुए हैं लेकिन अक्र अवॉर्ड शोज और इवेंट्स में नजर आते हैं.

अपनी पहली फिल्म की रिलीज से पहले सारा अली खान ने साइन की सिंबा, रणवीर सिंह के साथ करेंगी रोमांस

रेड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज ने कास्टिंग काउच पर कहा- एक्ट्रेस इस पर कुछ कहेंगी तो खत्म हो जाएगा करियर

https://www.youtube.com/watch?v=p5w_AEkzirY

Tags

Advertisement