Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Viral Video: तुषार कपूर का बेटे लक्ष्य के साथ ये वीडियो देख एकता कपूर की तरह आप भी कहेंगे ‘डैडी नंबर 1’

Viral Video: तुषार कपूर का बेटे लक्ष्य के साथ ये वीडियो देख एकता कपूर की तरह आप भी कहेंगे ‘डैडी नंबर 1’

तुषार कपूर का बेटे लक्ष्य कपूर के साथ एक वीडियो एकता कपूर ने शेयर किया है. इस वीडियो बहुत सारी मम्मी अपने बच्चों को गोद में लेकर डांस स्टेप करती दिखाई दे रही हैं. जैसा की आपको जानकारी है कि लक्ष्य का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है तो ऐसे में तुषार कपूर पिता के साथ साथ एक मां की भी भूमिका बाखुबी निभा रहे हैं जैसा की इस वीडियो में नजर आ रहा है.

Advertisement
  • February 27, 2018 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: तुषार कपूर एक अच्छे एक्टर होने के साथ साथ कमाल के डैड हैं, इस बात का सबूत हमें उनकी तस्वीरों और वीडियो के जरिए मिल जाता है, जिसमें वो अपने बेटे लक्ष्य के साथ मस्ती और मजा करते नजर आते हैं. फिलहाल उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आपको उनके पिता होने पर नाज होगा. जी हां एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें तुषार एक बार फिर से लक्ष्य के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. 

तुषार कपूर और लक्ष्य के इस वीडियो में बहुत सारी मम्मी अपने बच्चों को गोद में लेकर डांस स्टेप करती दिखाई दे रही हैं. जैसा की आपको जानकारी है कि लक्ष्य का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है तो ऐसे में तुषार कपूर पिता के साथ साथ एक मां की भी भूमिका बाखुबी निभा रहे हैं जैसा की इस वीडियो में नजर आ रहा है. लक्ष्य के चेहरे की खुशी इस बात का सबूत है कि पिता की इस रोल से वो पूरी तरह से संतुष्ट हैं.
 

With d mommies is my daddy no 1 #respect #bestfather #luckylaqu @tusshark89

A post shared by Ek-thetestcasepromois❤️ (@ektaravikapoor) on

एकता कपूर लक्ष्य की एक से बढ़कर एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इस वीडियो के साथ एकता कपूर ने लिखा है. मौमीज के साथ डैडी नंबर वन. इस वीडियो को देखने के बाद हम भी तुषार कपूर के लिए कुछ ऐसा ही कॉम्प्लिमेंट देंगे.  बता दें तुषार पिछले साल फिल्म गोलमाल अगेन में नजर आए थे. फिल्म में उनकी बेहतरीन कॉमेडी देखने को मिली थी.  बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया. 

Video: तुषार कपूर ने बेटे लक्ष्य के साथ की मस्ती भरी शरारत, बुआ एकता कपूर ने किया इन पलों को कैमरे में कैद

एकता कपूर के वेब सीरीज कर लें तू भी मोहब्बत सीजन 2 में राम कपूर और साक्षी तंवर करेंगे लिप टू लिप किस

Tags

Advertisement