नई दिल्ली : बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार किड्स रहे जो अपने पैरेंट्स की तरह हिट नहीं हो पाए. उनमें से एक नाम तुषार कपूर का है. हालांकि इंडस्ट्री में उनकी दाल नहीं गली लेकिन फिर भी उन्होंने बॉलीवुड के लिए कभी न भुलाए जाने वाला ट्रेंड सेट किया था. आज तुषार कपूर पूरे 46 साल के हो गए हैं. आइए आज हम आपको तुषार की उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो मास्टरपीस कहलाती हैं.
साल 2010 में आई इस फिल्म में तुषार की बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलती है. इस फिल्म में भीड़-भाड़ भरी मुंबई की ज़िन्दगी और कुछ छोटी कहानियों को दिखाया गया है. जिसमें तुषार कपूर एक बदमाश के किरदार में हैं जो खुद की खोज में कई किरदारों से टकराता है.
इस फिल्म में तुषार कपूर अनंत के किरदार में नज़र आते हैं जो एक डीसीपी है. अनंत शहर को आतंकवाद के चंगुल से बचाने की कोशिश करता है. फिल्म में तुषार कपूर के किरदार को खूब वाहवाही मिली थी. आज तक उन्हें इस किरदार के लिए जाना जाता है जो उनके करियर की बेस्ट परफॉरमेंस बन गया है.
शूट आउट एट लोखंडवाला साल 2007 में आई थी. इस फिल्म में उनके साथ विवेक ओबेरॉय भी दिखाई दिए थे. फिल्म की कहानी गैंगस्टरों के आस-पास घूमती है. ये एक एक्शन फिल्म है जिसे देखने वाले आज भी इसे मास्टरपीस बताते हैं. फिल्म के गाने आज तक काफी फेमस हैं.
साल 2001 में तुषार कपूर ने फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर को कास्ट किया गया था. इस फिल्म में उन्हें काफी सराहा गया और उस साल उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ डेब्यू कलाकार का अवार्ड भी मिला.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव