नई दिल्ली: तुर्की के लिए सोमवार की सुबह काफी भयानक रही. 6 फरवरी 2023 की सुबह अचानक आए 7.8 की तीव्रता के भूकंप ने सैंकड़ों लोगों की जान ले ली है. इस भूकंप के बाद देश भर का हाल बुरा है. बीते 24 घंटों में तुर्की की सड़कों का मंजर ही बदल गया है. चारो […]
नई दिल्ली: तुर्की के लिए सोमवार की सुबह काफी भयानक रही. 6 फरवरी 2023 की सुबह अचानक आए 7.8 की तीव्रता के भूकंप ने सैंकड़ों लोगों की जान ले ली है. इस भूकंप के बाद देश भर का हाल बुरा है. बीते 24 घंटों में तुर्की की सड़कों का मंजर ही बदल गया है. चारो ओर मलबा फैला हुआ है जिसमें अभी भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. इतना ही नहीं महज 10 घंटे में देश को एक के बाद एक कई भूकंप के झटके देखने को मिली हैं. इसी तुर्की देश की जानी-मानी अभिनेत्री Birce Akalay ने दुनियाभर से मदद की गुहार लगाई है.
Birce Akalay ने अपने इंस्टाग्राम पर दुनिया भर के लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए एक पोस्ट साझा किया है. अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमें कई अलग-अलग सूत्रों से झटके लगने वाली खबर मिल रही हैं. 9 घंटे बाद एक और उतना ही दहला देने वाला भूकंप फिर आया. इन झटकों की वजह से देश की 2861 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं. 3 एयरपोर्ट अब इस्तेमाल के लायक नहीं बचे हैं. उस क्षेत्र और उसके आसपास के गांव तक जमीन के रास्ते पहुँच पाना मुश्किल है. आंकड़ों के आगे बढ़ने की भी आशंका है. अभी अंधेरा होगा और बर्फबारी भी बढ़ेगी हर समय रेस लग रही है. हमारी ढूंढने और रेस्क्यू करने की कोशिशें कम पड़ रही हैं. #HelpTurkey.’ इस पोस्ट के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, ‘ना बिजली, ना संपर्क, ना नेचुरल गैस, ना सर्च और रेस्क्यू, हम अपने लोगों को नहीं बचा सकते.’
सोमवार (6 फरवरी) को तीसरी बार तुर्की में भूकंप के झटको से धरती हिली है. पिछले 10 घंटो में ये तीसरी बार है जब तुर्की में भूकंप आया है. अब तक इन झटकों ने 2300 से अधिक लोगों की जान ले ली है. जानकारी के अनुसार तीसरी बार इस भूकंप की तीव्रता 6 मापी गई है. ये झटके शाम पांच बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए हैं. इससे पहले यानी दूसरी बार भारतीय समयानुसार तीन बजकर 54 मिनट पर भी भूकंप आया था. दूसरी बार आए इस भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई थी. दूसरी बार आए भूकंप का केंद्र अंकारा से 427 किलोमीटर दूर जमीन से 10 किमी. तक अंदर था.
देश की आपदा एजेंसी का हवाले से एक समाचार एजेंसी ने बताया है कि दक्षिणी तुर्की में कहारनमारास प्रांत के एलबिस्तान जिले में 7.6 तीव्रता का एक और ताजा भूकंप आया है. इस भूकंप का प्रभाव सीरिया के दमिश्क, लताकिया अन्य सीरियाई प्रांतों में भी हुआ है. गौरतलब है कि सोमवार की सुबह तड़के सवा चार बजे तुर्की में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में अब तक मरने वालों की संख्या 2300 के पार जा चुकी है. भूकंप का केंद्र गजियांटेप इलाके में स्थित था. बता दें, ये स्थान सीरिया बॉर्डर से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर है. तुर्की और सीरिया, दोनों में ही 6 बार भूकंप आया है. इस भयानक भूकंप में जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद