November 4, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Suicide : इसीलिए तुनिषा ने हिजाब पहना और उर्दू सीखी, आ गई सच्चाई सामने
Tunisha Suicide : इसीलिए तुनिषा ने हिजाब पहना और उर्दू सीखी, आ गई सच्चाई सामने

Tunisha Suicide : इसीलिए तुनिषा ने हिजाब पहना और उर्दू सीखी, आ गई सच्चाई सामने

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : December 30, 2022, 9:31 pm IST
  • Google News

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपनी जान ले ली। अभिनेत्री ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली। इस केस को लेकर पुलिस मुख्य आरोपी शीजान से लगातार पूछताछ कर रही है। 30 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेत्री की मां ने मीडिया को बताते हुए दावा किया कि शीजान ने तुनिषा को इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि “अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल” में अभिनेत्री ने कैरेक्टर के कारण उर्दू भाषा सीखी और हिजाब पहना था।

क्या है सच

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि तुनिषा शर्मा एक कैरेक्टर आर्टिस्ट थी। दिवंगत एक्ट्रेस की मां वनिता शर्मा ने ये दावा किया है कि शीजान खान उन्हें इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर करता था। जिसके लिए एक्ट्रेस ने उर्दू सीखना भी शुरू कर दिया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक तुनिषा ने अली बाबा: दास्तान-ए- काबुल में राजकुमारी मरियम के रूप में अपने कैरेक्टर को पूरा करने के लिए हिजाब पहना था।

इसीलिए पहनती थी हिजाब

एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने शो अलीबाबा में खुद को बेहतर बनाने के लिए तुनिषा ने इस्लामी संस्कृति का पालन किया था। यह भी बताया गया कि मरियम का किरदार निभाने वाली तुनिषा उर्दू भी इसीलिए सीख रही थी ताकि वो अपने किरदार को अच्छे से निभा पाए। इसी वजह से लोगों के मन में गलत विचार भी आते थे। तुनिषा अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश कर रही थीं और वो अपना 100% देना चाह रही थी।

अभिनेत्री की टेलीविजन जर्नी

बात करे तुनिषा शर्मा के करियर की तो उन्होंने शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।अभिनेत्री कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी नजर आ चुकी हैं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन