मुंबई: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी शीजान खान की मुश्किलें ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। तुनिषा के निधन के बाद से शीजान पुलिस के रिमांड पर है। रिमांड खत्म होने के बाद शनिवार को पुलिस ने उन्हें महाराष्ट्र की वसई कोर्ट में पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने शीजान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ऐसे में आपको बताते हैं कि शीजान के ये 14 दिन कैसे गुजरेंगे? बता दें पुलिस ने कोर्ट से शीजान की और 5 दिनों की रिमांड की अपील की थी। हालांकि शीजान को पुलिस ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत भेज दिया है।
अब शीजान को 14 दिन जेल में गुजारने होंगे। तुनिषा शर्मा के वकील तरुण शर्मा का कहना है कि कोर्ट ने शीजान को दवाई, घर का खाना खाने की परमिशन दी है। वहीं 2 जनवरी तक शीजान के बाल तक नहीं काटे जाएंगे। जेलर द्वारा स्टे आने पर शीजान के वकील और परिवारवाले उनसे जेल के मैन्युल के हिसाब से मिल पाएंगे। वहीं जेल में उनकी सुरक्षा जेल मैन्युल के मुताबिक ही होगी।
तुनिषा शर्मा के वकील ने कहा कि जिस तरह अभिनेता के बाल को इतना महत्व दिया जा रहा है उससे तो साफ है कि तुनिषा को लेकर उसके मन में कितना नेगिलजेन्स था। उसे आज भी अपने बालों की फ़िक्र है। तुनिषा के वकील ने आगे कहा, “लव जिहाद की बात शिजान की तरफ से सामने आई है, ये हमारी तरफ से नहीं आया है। उसने आफ़ताब और श्रध्दा केस की वजह से इस बात का जिक्र किया था। जेल में उसे किस बात का डर है, जेल में उसे सिक्युरिटी क्यों चाहिए, ये उसे ही मालूम होगा।
टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपनी जान ले ली। अभिनेत्री ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान के मेकअप रूम में फांसी लगा ली। इस केस को लेकर पुलिस मुख्य आरोपी शीजान से लगातार पूछताछ कर रही है। 30 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेत्री की मां ने मीडिया को बताते हुए दावा किया कि शीजान ने तुनिषा को इस्लाम का पालन करने के लिए मजबूर किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार दावा किया गया है कि “अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल” में अभिनेत्री ने कैरेक्टर के कारण उर्दू भाषा सीखी और हिजाब पहना था।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…