मुंबई: 24 दिसंबर 2022 को टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट पर फांसी लगाकर अपनी जान ले ली थी। एक्ट्रेस की मां ने एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। अब सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान के वकील का कहना है कि तुनिषा का अपने परिवार के साथ अच्छा रिश्ता नहीं था। जहाँ वनिता ने शीजान के परिवार पर कई आरोप लगाए थे, वहीं अब शीजान के वकील ने भी इस केस को लेकर बड़े खुलासे किए हैं। शीजान के वकील का कहना है कि वनिता अपनी बेटी का मानसिक शोषण करती थी।
शीजान के वकील ने तुनिषा के मां के ऊपर बड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा- तुनिषा की मां वनिता अपनी बेटी का मानसिक शोषण करती थी। तुनिषा के चंडीगढ़ के रहने वाले अंकल संजीव कौशल के कहने पर अभिनेत्री की मां वनीता ने उसका फोन तक तोड़ दिया था। संजीव कौशल का नाम सुनते ही अभिनेत्री को पैनिक अटैक आते थे। वनीता ने तुनिषा का गला तक दबाने की भी कोशिश की थी। तुनिषा के मामा पवन शर्मा पहले तुनिषा के मैनेजर थे लेकिन जरूरत से ज्यादा फाइनेंसियल हस्तक्षेप के कारण तुनिषा ने चार साल पहले उन्हें निकाल दिया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान खान के वकील ने बताया कि तुनिषा शर्मा और संजीव कौशल के रिश्ते बहुत खतरनाक थे। संजीव चंडीगढ़ में रहते हैं, जोकि अभिनेत्री के अंकल थे। शीजान के वकील का कहना है कि तुनिषा संजीव से डरा करती थी। संजीव और वनीता शर्मा तुनिषा के पैसों को कंट्रोल किया करते थे। शीजान के वकील का कहना है कि, संजीव का नाम सुनते ही तुनिषा को पैनिक अटैक आते थे। उनका आरोप है कि संजीव और तुनिषा की मां पूरी तरह उसकी लाइफ को कंट्रोल किया करते थे।
शिजान खान मामले में नई अपडेट के अनुसार, एक्टर की जमानात पर 7 जनवरी को कोर्ट सुनवाई करेगा। कोर्ट ने जामनत पर वालीव पुलिस स्टेशन से 7 जनवरी तक अपना केस फाइल करने का आदेश दिया है। आपको बता दें, शीजान खान, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। अभिनेता से तुनिषा शर्मा मामले को लेकर पूछताछ हो रही है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…
भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का ठाणे के एक निजी अस्पताल में इलाज चल…
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस योजना के मुताबिक दिल्ली की हर योग्य महिला…
जापान की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां होंडा और निसान ने मर्जर होने का ऐलान किया है।…