Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा की माँ वनिता चाहती है शीजान भी सुसाइड कर ले?

Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा की माँ वनिता चाहती है शीजान भी सुसाइड कर ले?

मुंबई: तुनिषा सुसाइड केस इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। इस केस को लेकर हर रोज एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। इस केस में मुख्य आरोपी शीजान है। अब शीजान का परिवार उनके सपोर्ट में उतरा। इसी कड़ी में सोमवार को पहली बार शीजान खान की फैमिली यानी उसकी मां […]

Advertisement
(Tunisha Sharma-Sheejan Khan)
  • January 2, 2023 9:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: तुनिषा सुसाइड केस इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। इस केस को लेकर हर रोज एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। इस केस में मुख्य आरोपी शीजान है। अब शीजान का परिवार उनके सपोर्ट में उतरा। इसी कड़ी में सोमवार को पहली बार शीजान खान की फैमिली यानी उसकी मां और बहनों ने तुनिषा की मां वनिता के सभी आरोपों को झूठ बताया है। शीजान की बहनों फलक और शफक ने कहा कि हम कभी तुनिषा को दरगाह लेकर नहीं गए। हिजाब की जो बात कही गई है, वो एकदम गलत है। साथ ही उन्होंने बताया कि तुनिषा ने हिजाब शो की शूटिंग के दौरान पहना था। शीजान की फैमिली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं ये चार बातें।

वनिता के लिए शीजान की फैमिली ने कही ये बात

1. तुनिषा की मां के सारे आरोप झूठे हैं, हमने अभिनेत्री को धर्म परिवर्तन के लिए दबाव नहीं डाला है। शीजान की फैमिली ने कहा है कि विनीता शर्मा शीजान पर झूठे इल्जाम लगा रही हैं। हम कभी भी किसी पर धर्म बदलने का दबाव नहीं डाल सकते हैं। हमने तुनिषा पर कभी भी धर्म बदलने का दबाव नहीं डाला है और ना ही उसे हिजाब पहनने के लिए फोर्स किया।

2. हम तो तुनिषा के जन्मदिन पर सरप्राइज प्लान कर रहे थे। शीजान की बहनों ने कहा- तुनिषा हमें बड़ी बहन जैसा मानती थीं। 4 जनवरी को उसका जन्मदिन है, हम उसके बर्थडे की तैयारियां कर रहे थें। अपने पिता के निधन के बाद अभिनेत्री ने कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाया था, हम तुनिषा को सिर्फ पांच महीने से जानते हैं।

3. फिर शीजान के परिवारवालों ने कहा- वनिता चाहती हैं शीजान भी तुनिषा की तरह अपनी जान लेले। अगर हम तुनिषा को दरगाह लेकर गए हैं तो उसका कोई फोटो है। अगर शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा है तो उसका कोई सबूत है। जहाँ तक बात उर्दू की है तो शूटिंग के दौरान तुनिषा को उर्दू बोलनी पड़ती थीं। हमारी एक बच्ची की जान तो चली गई और अब वनिता चाहती है कि हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले।

4. जन्मदिन पर मां वनिता ने तुनिषा का फ़ोन तोड़ दिया था। शीजान के परिवारवालों ने कहा- तुनिषा टीवी सीरियल्स में काम करना चाहती थीं। तुनिषा के परिवारवालों के साथ अच्छे रिलेशन नहीं थे। यहाँ तक कि अभिनेत्री के जन्मदिन पर वनिता ने तुनिषा का मोबाइल तक तोड़ दिया था। तुनिषा को पैसों की काफी कमी रहती थीं। वनिता तुनिषा को पूरी तरह से कंट्रोल करती थीं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement