Tunisha Sharma: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में एक के ऊपर एक आरोपों का सामना कर रहे शीजान ख़ान के परिवार ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कई सवालों के जवाब दिए. परिवार की ओर से एक बयान जारी करते हुए शीजान के वकील ने कहा कि तुनिषा की माँ शीजान को काबू करती थी. इस दौरान परिवार ने उन सवालों का भी जवाब दिया कि क्या तुनिषा दरगाह जाती थी और हिजाब पहनती थी. आपको बता दें, शीजान के परिवार ने उन आरोपों का भी खारिज किया, जिसमें तुनिषा के परिवार ने दावा किया था कि तुनिषा शीजान को महँगे तोहफे दिया करती थी. शीजान के परिवार ने कहा कि तुनिषा के पास खाने के लिए पैसे नहीं थे।
इस मामले में शीजान की बहन फलक नाज़ने कहा कि मेरा तुनिषा से एक बहन जैसा रिश्ता था, भले ही खून का रिश्ता नहीं था. लेकिन एक अहसास था। उसने कहा कि मैं तुनिषा की बड़ी बहन की तरह थी। फलक ने कहा, ‘हम उसे (तुनिषा को) किसी भी कीमत पर तकलीफ़ और मुश्किल में नहीं देख सकते थे… हिजाब और दरगाह का सवाल ही नहीं उठता। हम जिस धर्म को मानते हैं वह व्यक्तिगत है, यह हमारा निजी मामला होता है। हम ऐसा करने के लिए किसी को मजबूर नहीं करते। हमें किसी को मजबूर करने का कोई हक़ नहीं है।
इस बारे में बात करते हुए फलक ने कहा, “हिजाब वाला फोटो जो हर जगह है वो शो की पिक्चर है… हम जब माइथो (मिथोलॉजी सीरीज) करते हैं तो हम भी हिंदी बोलते हैं…. बल्कि शुद्ध हिन्दी बोलते हैं. शीजान की दूसरी बहन शफक नाज़ ने कहा कि जब हम 12 या 13 घंटे कैरेक्टर में रहते हैं या फिर एक ऑउटफिट में रहते हैं तो जाहिर तौर पर हम उस भाषा को बोलने लगते हैं। भाषा का धर्म से क्या ताल्लुक? शफक ने कहा कि एक भाषा बोलने से यह साबित नहीं होता कि धर्म बदल गया है।
शीजान की माँ ने कहा कि तुनीषा दरगाह किस दिन गई तो उन्होंने तुनिषा की माँ से कहा कि वह दरगाह गई थीं, इस बात का क्या सबूत है? आपने किस सोशल नेटवर्क पर फोटो पोस्ट की? अगर शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा तो उसने कुछ क्यों नहीं किया?
वहीं आपको बता दें, 30 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेत्री की माँ ने मीडिया को बताते हुए दावा किया कि शीजान ने तुनिषा को इस्लाम के तौर तरीके अपनाने के लिए मजबूर किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक दावा किया गया है कि “अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल” में अदाकरा ने अपने कैरेक्टर के चलते उर्दू भाषा सीखी और हिजाब पहना था।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…