Tunisha Sharma: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में दिन-ब -दिन चौंका देने वाले ख़ुलासे हो रहे है. इस पूरे मामले को लेकर अदाकरा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में अब तुनिषा की क़रीबी दोस्त सोनिया सिंह ने कई बातों से पर्दा हटाया है. आइये आपको उन तमाम बातों के बारे में इत्तिला देते हैं जो तुनिषा शर्मा की ख़ास दोस्त ने मीडिया से शेयर किए हैं.
तुनिषा और उसकी क़रीबी दोस्त सोनिया सिंह की ख़ुदकुशी से एक रोज़ पहले बात हुई थी. इसके साथ ही सोनिया सिंह ने तुनिषा के बारे में कई हैरान करने वाले ख़ुलासे किए है. सोनिया सिंह ने बताया कि तुनिषा और शीज़ान खान के बीच रिश्ता कैसे शुरू हुआ था और फिर किस बात से दोनों के बीच में दरार आई और दोनों एक दूसरे से ख़फ़ा रहने लगे.
तुनिषा और शीज़ान के बीच रिश्ता कैसे शुरू हुआ. इस सवाल पर सोनिया ने कहा कि “एक मर्तबा लद्दाख से वापस लौटने वक़्त तुनिषा ने मुझे बताया कि उसे शीज़ान से प्यार हो गया है. तुनिषा ने मुझे कहा था कि किस कदर लद्दाख में शूटिंग के दरमियान उसे ऑक्सीजन की हो गई थी और वह बेहोश होकर गिर गई थी. तब शीज़ान फ़ौरन उसे अपनी बाहों में उठाकर अस्पताल लेकर गया था. तब शीज़ान इस क़दर केयरिंग नेचर और अपने लिए फ़िक्र देखकर तुनिषा को उससे पहली बार में ही प्यार हो गया था.’
तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने मीडिया को बताया था कि शीजान से मिलने के बाद तुनिषा हिजाब तक पहनने लगी थीं. तुनिषा के मामा आगे कहते हैं, “शीजान से मिलने के बाद तुनिषा में काफी कुछ तब्दीली आ गया थी. उसने हिजाब तक पहनना शुरू कर दिया था.”
महज 20 साल की उम्र में अदाकारा तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर अपनी जान ली है। अदाकारा अलीबाबा सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि वह सेट पर मेकअप करा रही हैं और वहाँ पर मौजूद लोगों से बात करती हुई नजर आ रही हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर उस एक घंटे में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद तुनिषा ने ये दिल दहला देने वाला कदम उठाया।
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…