Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Sharma: जानिए तुनिषा और शीजान की लव स्टोरी कब हुई थी शुरू?

Tunisha Sharma: जानिए तुनिषा और शीजान की लव स्टोरी कब हुई थी शुरू?

Tunisha Sharma: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में दिन-ब -दिन चौंका देने वाले ख़ुलासे हो रहे है. इस पूरे मामले को लेकर अदाकरा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में अब तुनिषा की क़रीबी दोस्त सोनिया सिंह ने कई बातों से पर्दा हटाया है. आइये आपको उन तमाम […]

Advertisement
Tunisha Sharma: जानिए तुनिषा और शीजान की लव स्टोरी कब हुई थी शुरू?
  • January 4, 2023 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Tunisha Sharma: तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में दिन-ब -दिन चौंका देने वाले ख़ुलासे हो रहे है. इस पूरे मामले को लेकर अदाकरा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में अब तुनिषा की क़रीबी दोस्त सोनिया सिंह ने कई बातों से पर्दा हटाया है. आइये आपको उन तमाम बातों के बारे में इत्तिला देते हैं जो तुनिषा शर्मा की ख़ास दोस्त ने मीडिया से शेयर किए हैं.

 

• ख़ुदकुशी से पहले हुई थी बात

तुनिषा और उसकी क़रीबी दोस्त सोनिया सिंह की ख़ुदकुशी से एक रोज़ पहले बात हुई थी. इसके साथ ही सोनिया सिंह ने तुनिषा के बारे में कई हैरान करने वाले ख़ुलासे किए है. सोनिया सिंह ने बताया कि तुनिषा और शीज़ान खान के बीच रिश्ता कैसे शुरू हुआ था और फिर किस बात से दोनों के बीच में दरार आई और दोनों एक दूसरे से ख़फ़ा रहने लगे.

 

• तुनिषा को ऐसे हुई शीज़ान से मोहब्बत

तुनिषा और शीज़ान के बीच रिश्ता कैसे शुरू हुआ. इस सवाल पर सोनिया ने कहा कि “एक मर्तबा लद्दाख से वापस लौटने वक़्त तुनिषा ने मुझे बताया कि उसे शीज़ान से प्यार हो गया है. तुनिषा ने मुझे कहा था कि किस कदर लद्दाख में शूटिंग के दरमियान उसे ऑक्सीजन की हो गई थी और वह बेहोश होकर गिर गई थी. तब शीज़ान फ़ौरन उसे अपनी बाहों में उठाकर अस्पताल लेकर गया था. तब शीज़ान इस क़दर केयरिंग नेचर और अपने लिए फ़िक्र देखकर तुनिषा को उससे पहली बार में ही प्यार हो गया था.’

• एक्ट्रेस पहनने लगी थी हिजाब

तुनिषा के मामा पवन शर्मा ने मीडिया को बताया था कि शीजान से मिलने के बाद तुनिषा हिजाब तक पहनने लगी थीं. तुनिषा के मामा आगे कहते हैं, “शीजान से मिलने के बाद तुनिषा में काफी कुछ तब्दीली आ गया थी. उसने हिजाब तक पहनना शुरू कर दिया था.”

 

•20 साल की उम्र में की ख़ुदकुशी

महज 20 साल की उम्र में अदाकारा तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर अपनी जान ली है। अदाकारा अलीबाबा सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। उन्होंने कुछ घंटे पहले ही इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। शेयर किए गए वीडियो में देखा गया कि वह सेट पर मेकअप करा रही हैं और वहाँ पर मौजूद लोगों से बात करती हुई नजर आ रही हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर उस एक घंटे में ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद तुनिषा ने ये दिल दहला देने वाला कदम उठाया।

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

 

Advertisement