Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha को धोखा दे रहा था शीजान, ऐसे आई अभिनेता की सच्चाई सामने

Tunisha को धोखा दे रहा था शीजान, ऐसे आई अभिनेता की सच्चाई सामने

मुंबई: Tunisha Sharma Death : टीवी सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने बीते दिनों टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद हर कोई सदमे हैं। अभिनेत्री की मौत से जहाँ उनका परिवार टूट गया है वहीं फैंस और इंडस्ट्री अभी भी इस सच को बर्दाश्त नहीं कर पा […]

Advertisement
(Tunisha-Sheejan)
  • December 26, 2022 4:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: Tunisha Sharma Death : टीवी सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने बीते दिनों टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद हर कोई सदमे हैं। अभिनेत्री की मौत से जहाँ उनका परिवार टूट गया है वहीं फैंस और इंडस्ट्री अभी भी इस सच को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। 20 साल की तुनिषा अपने को-स्टार शीजान खान से बहुत प्यार करती थी। लेकिन इस प्यार के बदले अभिनेत्री को धोखा मिला बावजूद इसके अभिनेत्री इस रिश्ते को बनाए रखना चाहती थीं। इन सभी बातों का खुलासा तुनिषा की मां ने किया है।

मां ने बताई ये बातें

तुनिषा शर्मा की मां के अनुसार, रिलेशनशिप को लेकर उनकी बेटी का दर्द उनके सामने आया था। एक्ट्रेस की मां 23 दिसंबर को जब बेटी से मिलने सेट पर गई थीं। तब अभिनेत्री ने अपने दिल का दर्द अपनी मां को बताया था। तुनिषा ने मां के सामने अपनी बात रखते हुए कहा था- मेरे दिल में एक बात है जो मुझे आपको बतानी है। मुझे शीजान वापिस चाहिए, मैं चाहती हूं वो मेरी जिंदगी में वापस लौट आए। लेकिन वो मेरी बात नहीं सुन रहा है, क्या आप एक बार शीजान से बात करोगी ?

बेटी के कहने पर अभिनेत्री की माँ शीजान से बात करने भी गई। उन्होंने शीजान को बुलाया और उनकी बेटी की जिंदगी में लौटने की रिक्वेस्ट की। लेकिन शीजान ने वापस लौटने से मना कर दिया। शीजान ने बस कहा – मुझे माफ कर दो। लेकिन ये बात यहीं खत्म नहं हुई। तुनिषा की मां ने शीजान के घरवालों से भी इस बारे में बात की। उन्होंने एक्टर की मां से बात की और उनसे पूछा कि उनके बेटे ने ऐसा क्यों किया? जब शीजान को तुनिषा के साथ नहीं रहना था तो उसे धोखा क्यों दिया। उसने तुनिषा की जिंदगी क्यों बर्बाद की? शीजान की मां ने इन सवालों से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि वो इसे लेकर कुछ नहीं कह सकती है।

तुनिषा को ऐसे पता चला सच

तुनिषा की मां ने बताया कि एक्ट्रेस ने शीजान की चैट्स पढ़ ली थी, जिसके बाद उसे पता चला था कि वो उसे धोखा दे रहा है। धोखा मिलने के बाद एक्ट्रेस बेटी टूट गई थी। इस घटना के 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। शीजान से दूरी तुनिषा बर्दाश्त नहीं कर पाई जिसके बाद वे डिप्रेशन में थीं। एक्ट्रेस की मौत ने शीजान को कठघरे में ला दिया। अभिनेता से पुलिस की पूछताछ जारी है। दूसरी तरफ, तुनिषा की मां बेटी की मौत के लिए आरोपी शीजान को कड़ी सजा मिलने की अपील कर रही हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

 

 

 

 

 

Advertisement