Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • गुस्से में आकर Tunisha Sharma के साथ मारपीट करता था शीजान, दोस्त ने किया दावा

गुस्से में आकर Tunisha Sharma के साथ मारपीट करता था शीजान, दोस्त ने किया दावा

मुंबई: तुनिषा की मौत से हर कोई सदमे में हैं। इस केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। तुनिषा की दोस्त रैया लबीब ने शीजान के बारे में कुछ खुलासे किए हैं। दोस्त का कहना है कि शीजान गुस्से में आकर अभिनेत्री के साथ मारपीट करता था। इसके अलावा पास रखी चीजों को […]

Advertisement
tunisha sharma
  • December 29, 2022 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: तुनिषा की मौत से हर कोई सदमे में हैं। इस केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। तुनिषा की दोस्त रैया लबीब ने शीजान के बारे में कुछ खुलासे किए हैं। दोस्त का कहना है कि शीजान गुस्से में आकर अभिनेत्री के साथ मारपीट करता था। इसके अलावा पास रखी चीजों को तोड़ देता था। रैया लबीब ने शीजान पर कई लड़कियों से संबंध होने की बात भी कही।

अभिनेत्री के साथ मारपीट करता था शीजान

तुनिषा की दोस्त रैया लबीब का कहना है कि शीजान काफी गुस्से वाला लड़का था और गुस्से में आकर वो तुनिषा के साथ मारपीट तक कर देता था। इतना ही नहीं वो गुस्से में आकर पास रखी चीजों को तोड़ने लगता था। रैया लबीब का कहना है कि शीजान ने अपनी सीक्रेंट गर्लफ्रेंड के साथ हुई चैट को डिलीट भी कर दिया। रैया ने अभिनेत्री के सुसाइड के तुरंत बाद मीडिया से बातचीत में कहा था- तुनिषा प्रेग्नेंट थी और शीजान उससे शादी नहीं करना चाहता था इसलिए वो तीन महीने से डिप्रेशन से गुजर रही थी। हालांकि पोस्टमॉर्टम में प्रेग्नेंसी वाली बात की पुष्टि नहीं हुई है।

ये है आरोप

बता दें, अभिनेता पर तुनीषा को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस को शीजान के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत तो नहीं मिला है लेकिन पुलिस ने कस्टडी की मांग की थी ताकि वह इस मामले को अच्छे से खंगाल सके। मालूम हो दोनों की चैट्स को लेकर भी कहा जा रहा है कि दोनों की बातचीत काफी संदिग्ध थी। इसके अलावा दोनों के ब्रेकअप को लेकर भी इस समय शीजान घिरा हुआ है। पुलिस को संदेह है कि शीजान ने ही अभिनेत्री को सुसाइड करने के लिए उकसाया है।

अभिनेत्री की टेलीविजन जर्नी

बात करे तुनिषा शर्मा के करियर की तो उन्होंने शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।अभिनेत्री कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी नजर आ चुकी हैं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement