November 5, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • तुनिषा केस में SIT के गठन की मांग, महाराष्ट्र सरकार से की अपील
तुनिषा केस में SIT के गठन की मांग, महाराष्ट्र सरकार से की अपील

तुनिषा केस में SIT के गठन की मांग, महाराष्ट्र सरकार से की अपील

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : December 26, 2022, 8:45 pm IST
  • Google News

मुंबई: टीवी सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने बीते दिनों टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद हर कोई सदमे में हैं। इस केस को लेकर पुलिस ने उनके को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेत्री ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के लिए शूटिंग कर रही थीं, जिसके बाद शनिवार शाम सेट पर उनका शव फंदे से लटका पाया गया। बताया जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते अभिनेत्री ने आत्महत्या की है। जहाँ इस केस को लेकर एक के बाद एक खुलासे किए जा रहे हैं वहीं अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को लिखा कि मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया जाए।

एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल ने कहा, “हम सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में एसआईटी का गठन किया जाए और सही तरीके से जांच की जाए। आज मैं सेट पर गया था जहां तुनिशा शर्मा ने आत्महत्या की थी। मैंने देखा कि लोग डरे हुए थे, जैसे कुछ गलत हुआ होगा।”

कब होगा अंतिम संस्कार

तुनिषा आत्महत्या मामले में पुलिस हर एंगल से कार्रवाही कर रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि तुनिषा की मौत का कारण बॉयफ्रेंड शीजान से ब्रेकअप होना ही लग रहा है। वहीं पुलिस एक्ट्रेस और आरोपी शीजान के फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेज चुकी है। वहीं अब खबर आ रही है कि पुलिस तुनिषा के कपड़े और ज्वैलरी भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजने वाली है। वहीं अभिनेत्री का पर्थिव शरीर आज ही उनके परिवार वालो को सौंप दिया जाएगा। हालांकि उनका अंतिम संस्कार कल यानी 26 दिसंबर को किया जाएगा। इस बात की जानकारी अभिनेत्री के मामा ने दी है।

लव जिहाद का एंगल भी हुआ साफ

दरअसल शीजान और तुनिशा की रिलेशनशिप को लेकर लव जिहाद का एंगल भी निकाला जा रहा था।लेकिन मामले की जांच कर रहे एसीपी चंद्रकांत जाधव ने मीडिया से बातचीत की है। जहां पुलिस ने लव जिहाद के एंगल को सिरे से खारिज कर दिया है।एसीपी चंद्रकांत जाधव ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अब तक की जांच में मौत की वजह ब्रेकअप ही आया है। जहां अभिनेत्री अपने और शीजान के बीच हुए ब्रेकअप के सदमे को झेल नहीं पाई थी। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि तुनिशा को ब्लैकमेल करने का कोई एंगल अब तक सामने नहीं आया है। ऐसे में इस मामले को लव जिहाद से जोड़ना गलत होगा।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन