September 27, 2024
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Suicide : परिवार वालों को तुनिषा का ध्यान रखना चाहिए था- पायल रोहतगी
Tunisha Suicide : परिवार वालों को तुनिषा का ध्यान रखना चाहिए था- पायल रोहतगी

Tunisha Suicide : परिवार वालों को तुनिषा का ध्यान रखना चाहिए था- पायल रोहतगी

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : January 1, 2023, 8:09 pm IST

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने हर किसी को चौंका दिया है। अभिनेत्री ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगा कर अपनी जान ले ली। इस खबर के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे हैं। उनकी मौत के बाद उन्हें लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं तुनिषा की मौत के बाद उनकी माँ सदमे में हैं। इसी बीच इस केस में एक्ट्रेस पायल रोहतगी का रिएक्शन सामने आया है। इसे लेकर अभिनेत्री ने कहा है कि अगर तुनिषा मेंटली स्ट्रॉग नहीं थी तो ये उसके परिवारवालों की जिम्मेदारी थी कि उसका ध्यान रखे। दरअसल 2018 के इंटरव्यू में तुनिषा ने कहा था कि वो मेंटली स्टेबल नहीं थीं, साथ ही वह डिप्रेशन से भी जूझ रही थी।

क्या बोलीं पायल ?

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने कहा है कि अगर तुनिषा मानसिक रूप से स्ट्रांग नहीं थी तो ये उसकी फैमिली की जिम्मेदारी थी कि उसका अच्छे से ध्यान रखे। दरअसल 2018 के इंटरव्यू में तुनिषा ने बताया था कि वो मानसिक रूप से ठीक नहीं है और वो डिप्रेशन का शिकार है।

इसी पर रिएक्ट करते हुए पायल ने कहा है कि आज कल के न्यू कमर्स की जिंदगी बहुत ज्यादा व्यस्त है। उन्हें 15 घंटे काम करना पड़ता है इसलिए उनका मेंटल हेल्थ स्टेबल नहीं होता। इसी स्थिति में फैमिली की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है इसीलिए उन्हें इन सब चीजों को लेकर ध्यान देना चाहिए।

पायल रोहतगी ने टेलीविजन इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘एक दो सीरियल में मैं भी काम कर चुकी हूँ। हमें वहां 12 घंटे तक काम करना पड़ता है। लेकिन न्यू कमर्स को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। जिसके चलते वो 15 घंटे काम करते हैं और अगर वो किसी शो के लीड हैं, तो उनके पास कोई समय सीमा नहीं होती। इसलिए, उनका मेंटल हेल्थ सही नहीं रहता।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन