Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एक्टिंग के अलावा सिंगिंग करती थीं तुनिषा शर्मा, गाना सुनकर भावुक हुए फैंस

एक्टिंग के अलावा सिंगिंग करती थीं तुनिषा शर्मा, गाना सुनकर भावुक हुए फैंस

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने हर किसी को चौंका दिया है। अभिनेत्री ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगा कर अपनी जान ले ली। इस खबर के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे हैं। उनकी मौत के बाद उन्हें लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं तुनिषा की मौत के […]

Advertisement
  • January 1, 2023 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: टेलीविजन एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत ने हर किसी को चौंका दिया है। अभिनेत्री ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगा कर अपनी जान ले ली। इस खबर के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री सदमे हैं। उनकी मौत के बाद उन्हें लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं तुनिषा की मौत के बाद उनकी माँ सदमे में हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें, अभिनेत्री केवल अच्छी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सिंगर भी थी।

सिंगिग भी करती थी अभिनेत्री

तुनिषा शर्मा को लेकर उनके कई को- एक्टर्स का कहना है कि वो बेहद हंसमुख और जिंदादिल लड़की है। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने खाली समय में सिंगिंग और डांसिंग की रील्स फैंस के साथ शेयर करती रहती थी। अब अभिनेत्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सिंगिंग करती हुई नजर आई। इस वीडियो को देख कर उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by POP Diaries (@ipopdiaries)

वनिता ने लगाए अब तक ये 7 आरोप

वनिता ने कहा, “शीजान तुनिषा का मानसिक और आर्थिक शोषण करता था। शीजान की बहन फलकनाज, तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी। शीजान तुनिषा से मंहगे-मंहगे तोहफे मंगाता था।”

पहला इल्जाम- तुनिषा ने कहा था- शीजान ने उसका यूज़ किया।

दूसरा इल्जाम- शीजान से ब्रेकअप के बाद तुनिषा काफी परेशान रहती थी।

तीसरा इल्जाम – सीरियल के सेट पर शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था।

चौथा इल्जाम- शीजान की बहन तुनिषा को दरगाह लेकर जाती थी।

पांचवा इल्जाम – शीजान, तुनिषा पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाता था ।

छठा इल्जाम- शीजान की मां को सब मालूम था बावजूद इसके वह कुछ नहीं कहती थीं।

सातवां इल्जाम- शीजान के घरवालों ने तुनिषा को फंसा कर रखा था।।

अभिनेत्री की टेलीविजन जर्नी

बात करे तुनिषा शर्मा के करियर की तो उन्होंने शुरुआत हिस्टोरिकल शो भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप से की थी। इसके अलावा उन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूछवाला, शेर ए पंजाब: महाराज रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे शोज में भी काम कर चुकी है। इसके अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।अभिनेत्री कहानी 2, बार-बा देखो और फितूर में भी नजर आ चुकी हैं। कैटरीना की दोनों फिल्मों में उन्होंने अभिनेत्री के बचपन का किरदार निभाया था।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement