Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा के शव को देखकर सदमे में हैं बेस्ट फ्रेंड कंवर

Tunisha Sharma Death: तुनिषा शर्मा के शव को देखकर सदमे में हैं बेस्ट फ्रेंड कंवर

मुंबई: तुनिषा शर्मा की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। हर कोई अभिनेत्री की मौत से सदमे में हैं। तुनिषा की मौत से पंड्या स्टोर एक्टर कंवर ढिल्लों भी सदमे में हैं। आपको बता दें, कंवर अभिनेत्री के करीबी दोस्त थे। अभिनेता ने तुनिषा को याद करते हुए कहा कि काश […]

Advertisement
  • December 27, 2022 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: तुनिषा शर्मा की मौत ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। हर कोई अभिनेत्री की मौत से सदमे में हैं। तुनिषा की मौत से पंड्या स्टोर एक्टर कंवर ढिल्लों भी सदमे में हैं। आपको बता दें, कंवर अभिनेत्री के करीबी दोस्त थे। अभिनेता ने तुनिषा को याद करते हुए कहा कि काश वो ये कदम उठाने से पहले मुझे एक बार फ़ोन कर लेती। एक्ट्रेस अक्सर अपनी बातें कंवर से शेयर करती थी।

बेस्ट फ्रेंड थे अभिनेता

कंवर ढिल्लों तुनिशा के बेस्ट फ्रेंड थे। तुनिशा की मौत की खबर सामने आने के बाद सबसे पहले अस्पताल पहुंचने वाले शख्स कंवर थे। एक इंटरव्यू में कंवर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि अचानक कैसे क्या हो गया कंवर अब भी इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। उन्हें ये बात परेशान कर रही है कि उनकी करीबी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रही।

क्या बोलें कंवर

इंटरव्यू में कंवर ने बताया – मेरा 24 दिसंबर के दिन ऑफ़ था, मुझे कॉल आया कि तुनिषा के साथ कुछ हुआ है। मुझे पता था कि सेट बहुत दूर है, तो मैंने अपनी बाइक उठाई और वहां निकल पड़ा। मैं जानता था कि आंटी अकेली होंगी। जब मैं पहुंचा तो आंटी अकेली ही थीं। कुछ जानने वालों और पुलिस वालों के बीच जब मैं पहुंचा तो तुनिषा का शरीर मेरे सामने पड़ा था। मुझे जिंदगीभर वो क्षण डराता रहेगा। मैंने देखा है उसे, वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त थी, और अचानक वो मेरे सामने मरी हुई दिखीं तो वो दिल तोड़ने वाला था।

शेयर किया पोस्ट

कंवर ने हाल ही में तुनिषा की कई तस्वीरों के साथ एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस इमोशनल पोस्ट में उन्होंने तुनिषा के लिए कई बातें लिखीं। उन्होंने लिखा- एक फोन कॉल कर लेती टुन्नू। हम हर दुख में साथ रहे हैं और ये भी जीत लेते। तुमने इतनी मेहनत सिर्फ इसलिए की ताकि इतनी यंग एज में अपनी मां और अपना प्रोफेशन छोड़ कर चली जाओ।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement